
रेवाड़ी, 31 अगस्त (Udaipur Kiran) । हरियाणा स्वच्छ शहर अभियान के तहत रविवार को विधायक लक्ष्मण सिंह यादव के नेतृत्व में स्वच्छता अभियान चलाया गया। स्वच्छता अभियान में विधायक लक्ष्मण सिंह यादव के साथ डीएमसी ब्रह्मप्रकाश व अन्य अधिकारियों ने भी आमजन के साथ मिलकर शहर की सडक़ों पर सफाई की।
विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने लोगो को सफाई के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि सरकार द्वारा हरियाणा स्वच्छ शहर अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें आमजन की भागीदारी आवश्यक है। विधायक ने कहा कि इस अभियान में सभी सामाजिक संगठन, व्यापारिक संगठन, आम नागरिक प्रशासन के साथ मिलकर स्वच्छता के प्रति जन जागरूकता मुहिम में भागीदार बन रहे हैं।
इस मुहिम के तहत रेवाड़ी शहर अवश्य ही स्वच्छ शहर की सूची में शामिल होगा। उन्होंने शहर के सभी सामाजिक व व्यापारिक संगठनों से अपील की है कि वे व्यक्तिगत रुचि के साथ सफाई कार्य में जिला प्रशासन का सहयोग करें। उन्होंने नागरिकों से अपील की है कि वे कहीं भी खुले में कूड़ा ना फेंके, निर्धारित स्थान पर ही कूड़ा डालें। उन्होंने कहा कि यह जन अभियान है, वातावरण को साफ व स्वच्छ रखना केवल सरकार का नहीं, बल्कि समाज को साथ मिलकर चलना होगा।
उपायुक्त अभिषेक मीणा ने बताया कि रेवाड़ी शहरी क्षेत्र सहित बावल व धारूहेड़ा में निरंतर 11 सप्ताह तक सफाई अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत लोगों को सफाई बनाए रखने के साथ ही सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग न करने सहित पर्यावरण संरक्षण में सक्रिय भागीदारी निभाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि हर पहलू पर स्वच्छता बनाए रखने के लिए जागरूकता कार्यक्रम भी आयोजित किए जा रहे हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / श्याम सुंदर शुक्ला
