Bihar

स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत चलाया गया स्वच्छता अभियान

अभियान में भाग लेते डीएम व मेयर
गांधी मैदान की सफाई करते डीएम व अन्य

पूर्वी चंपारण,25 सितंबर (Udaipur Kiran News) । स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत गुरुवार को गांधी मैदान में स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस कार्यक्रम में जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल सहित कई वरिष्ठ अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने हिस्सा लेकर लोगों को स्वच्छता के प्रतिज जागरूक किया।

इस अभियान में जिलाधिकारी के साथ नगर आयुक्त सौरभ सुमन यादव, उप विकास आयुक्त डॉ. प्रदीप कुमार, महापौर प्रीति गुप्ता, उप महापौर डॉ. लालबाबू प्रसाद गुप्ता, निदेशक डीआरडीए जयराम चौरसिया और जिला जनसंपर्क पदाधिकारी ज्ञानेश्वर प्रकाश, डीपीओ आईसीडीएस, डीपीओ शिक्षा विभाग सहित अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी और समाहरणालय के कर्मचारी भी बड़ी संख्या में शामिल हुए।

सभी ने सामूहिक रूप से पूरे गांधी मैदान की सफाई में अपनी सक्रिय भूमिका का निर्वहन कर लोगो को यह संदेश दिया कि स्वच्छता हम सबकी जिम्मेदारी है।इस मौके पर मीडिया से बात करते हुए जिलाधिकारी ने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) और लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत यह कार्यक्रम 17 सितंबर से शुरू हुआ है और 2 अक्टूबर तक चलेगा। उन्होंने कहा कि इस दौरान अलग-अलग तरह के कार्यक्रम आयोजित करके लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जा रहा है। आज के अभियान का मुख्य मकसद लोगों के व्यवहार में बदलाव लाना है, ताकि वे स्वच्छता को अपनी आदत बना लें।वही इस मौके पर मोतिहारी नगर निगम के महापौर प्रीति गुप्ता और उप महापौर डॉ. लालबाबू प्रसाद गुप्ता ने भी मीडिया से अपनी बात साझा की।

उन्होंने कहा कि पर्व-त्योहारों के इस मौसम में स्वच्छता बेहद ज़रूरी है। उन्होंने सभी नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि वे पूरे शहर और जिले को साफ-सुथरा रखने में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें।

—————

(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार

Most Popular

To Top