Assam

तामुलपुर में 79वें स्वतंत्रता दिवस पर चलाया गया स्वच्छता अभियान

तामुलपुर (असम), 13 अगस्त (Udaipur Kiran) । तामुलपुर जिला प्रशासन और तामुलपुर नगरपालिका के सौजन्य से देश के 79वां स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर आज जिला मुख्यालय में स्वच्छता कार्यक्रम का आयाेजन किया गया।

जिला आयुक्त पंकज चक्रवर्ती के नेतृत्व में चलाए गये स्वच्छता कार्यक्रम के तहत तामुलपुर जिला मुख्यालय शहर के बाजार चौक, घोग्रा चौक, खंड विकास कार्यालय आदि समेत विभिन्न स्थानों पर स्वच्छता अभियान चलाया गया। जिसमें पुलिस अधीक्षक दिगंत कुमार चौधरी, कई अतिरिक्त आयुक्त, राजस्व मंडल के अतिरिक्त उपायुक्त, नगर पालिक प्रमुख और विभिन्न विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों ने सफाई अभियान चलाया।

जिला आयुक्त ने स्वच्छता अभियान का नेतृत्व करते हुए जिला के प्रत्येक विभाग के कार्यालय परिसर को साफ-सुथरा रखने और जहां भी वे हों, वहां के वातावरण को स्वच्छ रखने का आग्रह किया। साथ ही उन्होंने फेंकी जाने वाली वस्तुओं को जहां-तहां न फेंकने की अपील की।

———————

(Udaipur Kiran) / अरविन्द राय

Most Popular

To Top