Jammu & Kashmir

सेवा पर्व पखवाड़े के पहले दिन बसोहली में चलाया गया स्वच्छता अभियान

Cleanliness drive launched in Basohli on the first day of Seva Parv fortnight

कठुआ/बसोहली, 17 सितंबर (Udaipur Kiran) । सेवा पर्व पखवाड़े के पहले दिन बसोहली नगरपालिका समिति ने स्वच्छता अभियान चलाया जिसका शुभारंभ एडीसी बसोहली पंकज भगोत्रा ने किया।

सेवा पर्व पखवाड़े के पहले दिन बसोहली नगरपालिका समिति ने तहसील परिसर से मुंसिफ कोर्ट परिसर तक स्वच्छता अभियान चलाया, जिसका उद्घाटन एडीसी बसोहली ने किया। उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए एडीसी ने कहा कि सेवा पर्व पखवाड़ा 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलेगा, जिसके दौरान विभिन्न विभागों द्वारा प्रतिदिन विभिन्न गतिविधियाँ आयोजित की जाएँगी। स्वच्छता अभियान के संबंध में उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि अपने आस-पास स्वच्छता बनाए रखने से कई बीमारियों से बचा जा सकता है। उन्होंने नागरिकों से अच्छे स्वास्थ्य को बनाए रखने के लिए अपने आस-पड़ोस और आसपास के क्षेत्रों में नियमित रूप से स्वच्छता अभियान चलाने का आग्रह किया। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि स्वस्थ नागरिक मिलकर एक स्वस्थ समाज का निर्माण करते हैं, और एक स्वस्थ समाज मिलकर एक स्वस्थ देश का निर्माण करता है। इस सफाई अभियान में तहसीलदार सागर विश्व कर्मा, ईओ नगर पालिका राजेश कुमार, पूर्व अध्यक्ष नगर पालिका सुमेश सपोलिया, पूर्व उपाध्यक्ष नगर पालिका अभिनव राजदान, पार्षदगण तथा बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया।

—————

(Udaipur Kiran) / सचिन खजूरिया

Most Popular

To Top