Uttrakhand

उच्च न्यायालय में चला ‘स्वच्छता अभियान व श्रमदान

उच्च न्यायालय में आयोजित ‘स्वच्छता अभियान व श्रमदान’ कार्यक्रम में शामिल न्यायाधीश एवं अन्य।

नैनीताल, 5 जुलाई (Udaipur Kiran) । उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, नैनीताल के निर्देशन में शनिवार को प्रातः 7 से 9 बजे तक उच्च न्यायालय में ‘स्वच्छता अभियान व श्रमदान’ कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसका शुभारंभ उत्तराखंड उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति आलोक कुमार वर्मा, पंकज पुरोहित और आलोक महरा ने किया और उपस्थित जनसमूह को स्वच्छता को संवैधानिक अधिकार एवं कर्तव्य मानते हुए शपथ दिलाई। इसके उपरांत न्यायालय परिसर से पंत सदन आवासीय क्षेत्र तक स्वच्छता हेतु सामूहिक श्रमदान किया गया।

कार्यक्रम में महानिबंधक योगेश कुमार गुप्ता, अन्य निबंधक, उच्च न्यायालय व विधिक सेवा प्राधिकरण के अधिकारी व कार्मिक, उच्च न्यायालय बार संघ के अध्यक्ष डीएस रावत, सचिव बिरेन्द्र सिंह रावत, अधिवक्ता, नगर पालिका नैनीताल के अधिशासी अधिकारी रोहिताश शर्मा, मुख्य सफाई निरीक्षक सुमित कुमार, पार्षद, पर्यावरण पर्यवेक्षक एवं पर्यावरण मित्रों ने भी सहयोग करते हुए श्रमदान में भागीदारी की।

(Udaipur Kiran) / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी

Most Popular

To Top