
इंदौर, 20 जुलाई (Udaipur Kiran) । स्वच्छता के क्षेत्र में लगातार देश में अपनी अग्रणी पहचान बनाए इंदौर ने हाल ही में ‘सुपर स्वच्छ लीग’ में सर्वोच्च स्थान प्राप्त हुआ है। इस उपलब्धि के लिए रविवार को सफाई कामगार कर्मचारी यूनियन के अध्यक्ष लीलाधर करोसिया के नेतृत्व में यूनियन के अन्य पदाधिकारियों द्वारा नगर निगम आयुक्त शिवम वर्मा का विशेष रूप से सम्मान किया गया। यह सम्मान समारोह रेसीडेंसी कोठी परिसर में आयोजित किया गया, जहां यूनियन प्रतिनिधियों ने आयुक्त वर्मा को पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका अभिनंदन किया।
इस अवसर पर यूनियन अध्यक्ष करोसिया ने कहा कि इंदौर की इस ऐतिहासिक उपलब्धि में नगर निगम आयुक्त शिवम वर्मा का मार्गदर्शन, कुशल नेतृत्व और कर्मठता सराहनीय रही है। उन्होंने सफाई मित्रों के हितों की रक्षा करते हुए हमेशा प्रेरणादायक भूमिका निभाई है। यूनियन द्वारा इस सम्मान के माध्यम से उनके योगदान के प्रति कृतज्ञता प्रकट की गई। यह उपलब्धि न केवल शहर के नागरिकों के जागरूक प्रयासों का परिणाम है, बल्कि सफाई कर्मचारियों, नगर निगम के अधिकारियों एवं नेतृत्वकर्ताओं की मेहनत और समर्पण का प्रतिफल भी है।
नगर निगम आयुक्त शिवम वर्मा ने सम्मान प्राप्त करने के उपरांत यूनियन के पदाधिकारियों का धन्यवाद ज्ञापित किया और कहा कि यह सफलता पूरे इंदौर शहर की है। उन्होंने कहा कि स्वच्छता में इंदौर को सर्वोच्च बनाए रखने में हर सफाई मित्र, नागरिक और निगम के कर्मचारी की अहम भूमिका रही है। आगे भी इसी ऊर्जा और एकजुटता के साथ शहर को स्वच्छता के नए कीर्तिमान तक पहुंचाया जाएगा। इस अवसर पर यूनियन के अनेक पदाधिकारी, सफाई कर्मचारी प्रतिनिधि, नगर निगम के अधिकारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।————————-
(Udaipur Kiran) तोमर
