
धमतरी, 15 जुलाई (Udaipur Kiran) । धमतरी जिले के नगर पंचायत कुरुद के दर्जनभर तालाबों में जलकुंभी नहीं बल्कि निस्तारी के लिए साफ सुथरा पानी दिखाई देगा क्योंकि तालाबों की सफाई अब आधुनिक तालाब क्लीनिंग मशीन से होगी। जल संरक्षण की दिशा में अहम कदम उठाते हुए विधायक अजय चंद्राकर एवं नगर पंचायत अध्यक्ष ज्योति चंद्राकर की संयुक्त पहल पर यहां नगर निगम दुर्ग से पोंड गार्बेज क्लीनिंग मशीन मंगाई गई है।
सोमवार को नगर निगम दुर्ग से किराये पर मंगाई गई पोंड गार्बेज क्लीनिंग मशीन की नपं अध्यक्ष ज्योति भानु चंद्राकर द्वारा पूजा अर्चना कर नगर के प्रमुख निस्तारी वाले जलसन तालाब में सफाई के लिए उतारा गया है जिससे जलकुंभी व कमलफूल से पटे तालाबों को साफ किया जा रहा है। इस दौरान नपं अध्यक्ष ने कहा कि नगर की जीवनरेखा कहे जाने वाले वार्ड क्रमांक पांच स्थित जलसन तालाब से सफाई कार्य शुरू किया गया। इस क्लीनिंग मशीन के माध्यम से तालाबों की जलकुंभी व अन्य कचरों की सफाई सुनिश्चित हो सकेगी साथ ही जल संरक्षण को भी बढ़ावा मिल सकेगा।
शहर क्षेत्र स्थित तालाबों की सफाई क्लीनिंग मशीन द्वारा की जायेगी। इस अवसर पर नपं उपाध्यक्ष देवव्रत साहू, पार्षद मिथलेश बैस, मनीष साहू, कविता चन्द्राकर, उत्तम साहू, रविप्रकाश मानिकपुरी, सितेश सिन्हा, महेन्द्र गायकवाड़, मूलचंद सिन्हा, नपं सीएमओ महेन्द्रराज गुप्ता, उपअभियंता भोजराज सिन्हा सहित अनेक कर्मचारी उपस्थित थे।
सीएमओ महेंद्र राज गुप्ता ने बताया कि, इस तालाब क्लीनिंग मशीन को नगर निगम दुर्ग से मंगवाया गया है। कुरुद नगर पंचायत अंतर्गत कुल 11 बड़े तालाब हैं, अधिकांश निस्तारी वाले हैं। आज जलसन तालाब की सफाई हो रही है। बारी-बारी से नगर के सभी तालाबों की सफाई की जा रही है। मशीन द्वारा निकाले गए सभी जलकुंभी का परिवहन कर आंबेडकर चौक स्थित ठोस अपशिष्ट प्रबंधन प्लांट में ले जाएगा, जहां इसे प्रसंस्करण कर खाद में परिवर्तित किया जाएगा। यह मशीन रोजाना पांच से सात घंटे तक जलकुंभी व अन्य कचरे की सफाई कर रही है।
(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा
