Chhattisgarh

धमतरी : वार्ड में नहीं हो पा रही सफाई, धरने पर बैठे वार्ड पार्षद

नगर निगम कार्यालय के सामने धरनारत पार्षद।

धमतरी, 14 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । वार्ड में समय पर सफाई नहींं होने और नगर निगम के कर्मचारियों के रूखे व्यवहार से आहत औद्योगिक वार्ड के पार्षद रामेश्वर उर्फ छोटू वर्मा मंगलवार को निगम कार्यालय के सामने धरने पर बैठ गए। उनकी बातों की कर्मचारी द्वारा अवहेलना करने पर वे आहत नजर आए। एमआईसी सदस्य और पार्षदों ने उन्हें मनाने की कोशिश की लेकिन वे नहीं माने।

मंगलवार को निगम कार्यालय परिसर में अचानक औद्योगिक वार्ड के पार्षद रामेश्वर वर्मा बैठकर किसी कर्मचारी के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे। पूछने पर उन्होंने बताया कि, कई दिनों से उनके वार्ड में सहाड़ादेव के पास मलबा हटाने के लिए जेसीबी के लिए कर्मचारी को बोल रहे हैं लेकिन उनकी बातों को तवज्जो नहीं देते हुए जेसीबी नहीं भिजवाया गया। वे अपने वार्ड के चुने हुए जनप्रतिनिधि हैं। वार्ड का कार्य कराना उनकी प्राथमिकता है। दीवाली में पूजा के लिए सहाड़ादेव के पास उन्होंने मुरूम की व्यवस्था की है। जिससे फैलाने के लिए निगम से जेसीबी की मांग की थी। लेकिन थोड़ी देर के लिए वार्ड के काम के लिए जेसीबी नहीं मिल पाता है तो वे किस काम के पार्षद हैं। उनके बैठने की जानकारी मिलने पर एमआईसी सदस्य अखिलेश सोनकर, पार्षद कुलेश सोनी उन्हें मनाने पहुंचे। लेकिन वे नहीं माने। उनका कहना था कि कर्मचारी आए और माफी मांगे। लगभग घंटे भर तक वे निगम कार्यालय के सामने ही जमीन पर बैठे रहे।

(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा

Most Popular

To Top