RAJASTHAN

बारिश में नालों की सफाई, हेरिटेज नगर निगम पूरी तरह अलर्ट मोड पर

नगर निगम हेरिटेज जयपुर अलर्ट मोड पर: परकोटे में जर्जर भवनों की निगरानी तेज

जयपुर, 30 जुलाई (Udaipur Kiran) । मानसून के चलते शहर में जलभराव की समस्या न हो, इसके लिए हेरिटेज नगर निगम ने मोर्चा संभाल लिया है। निगम आयुक्त डॉ. निधि पटेल के निर्देश पर अधिकारी और कर्मचारी फील्ड में सक्रिय हैं।

बारिश के बीच भी सफाईकर्मी लगातार नालों की सफाई में जुटे हुए हैं। नालों के मुंह पर जमा प्लास्टिक व अन्य कचरे को हटाया जा रहा है ताकि पानी का बहाव बाधित न हो। साथ ही पानी के नालों में जाने के रास्ते को भी साफ किया जा रहा है, जिससे जलभराव की स्थिति उत्पन्न न हो।

जलभराव वाले इलाकों में निगमकर्मी विशेष रूप से मुस्तैद हैं और किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयार हैं। इस अभियान की निगरानी खुद उपायुक्त स्वास्थ्य देवानंद शर्मा कर रहे हैं, साथ ही अन्य स्वास्थ्य अधिकारी और सफाईकर्मी भी अलर्ट मोड में हैं।

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top