Uttrakhand

नैनीताल रोड से हटाया अतिक्रमण, चलाया सफाई अभियान

हल्द्वानी, 15 जून (Udaipur Kiran) । कैंची के स्थापना दिवस पर 15 जून, रविवार को यातायात को सुव्यवस्थित करने के लिए नगर निगम की ओर से अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया गया।

हल्द्वानी से रानीबाग तक चलाए गए अभियान में फड़ ठेलों सहित सड़क पर जगाई गईं किसी भी प्रकार की दुकानों को हटाये जाने के साथ ही उनका सामान भी जब्त किया गया। इस दौरान नगर आयुक्त ऋचा सिंह, सहायक नगर आयुक्त गजेंद्र सिंह, वरिष्ठ सफाई निरीक्षक अमोल असवाल सहित निगम के कार्मिक मौजूद रहे।

इसके अलावा कैंची के स्थापना दिवस ​को देखते हुए अवकाश के दिन भी नगर निगम ने सफाई अभियान चलाया। इस दौरान मुख्य तौर पर नैनीताल रोड पर सफाई के लिए पर्यावरण मित्र तैनात रहे। सड़क के दोनों ओर कूड़ा कचरा उठाया गया। नगर आयुक्त ऋचा सिंह ने बताया कि शहर को कैंची से जोड़ने वाले सभी मार्गों पर दिनभर सफाई की जाएगी।

(Udaipur Kiran) / DEEPESH TIWARI

Most Popular

To Top