Madhya Pradesh

अनूपपुर: स्वच्छता पखवाडा के अंतर्गत स्वच्छ पटरी थीम स्टेशन के प्लेटफार्म की पटरियों पर चला सफाई अभियान

पर श्रमदान के तहत विशेष स्वच्छता अभियान मे भागीदरी करते लाेग
श्रमदान में लाेग
स्वच्छ रेलपात

अनूपपुर, 7 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । मध्य प्रदेश के अनूपपुर रेलवे स्टेशन में स्वच्छ रेल स्वच्छ भारत के तहत स्वच्छता पखवाडा में मंगलवार को स्वच्छ पटरी थीम स्टेशन के प्लेटफार्म की पटरियों पर विशेष साफ-सफाई चलाया गया। इस दौरान पटरियों के आसपास के घास की कटाई, ड्रेनेज प्रणाली की सफाई, प्लास्टिक कचरों का निष्पादन, पाइप लाइन का निरीक्षण करने के अलावा प्लेटफार्म के शौचालयों में बेहतर सफाई की गई। साथ ही प्लेटफार्म पर उपलब्ध सभी सफाई कर्मचारियों को स्वच्छता से सबंधित दिशा निर्देश दिये गए।

स्वच्छ रेल स्वच्छ भारत के तहत स्वच्छता पखवाडा 01-15 अक्टूबर से तक आयोजित स्वच्छता पखवाडा में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के अनूपपुर स्टेशन में प्रत्येक दिवसों के थीम के अनुसार विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। मंगलवार को स्वच्छ पटरी थीम पर मंडल के सभी स्टेशनों के प्लेटफार्म के पटरीयों पर श्रमदान के तहत विशेष स्वच्छता अभियान चलाया गया। वहीं मंडल के नामित अधिकारियों और कर्मचारियों की टीमों द्वारा स्टेशन के प्लेटफार्मों की पटरियों में स्वच्छता का गहन निरीक्षण किया गया। पटरीयों के आसपास के घास की कटाई, ड्रेनेज प्रणाली की सफाई, प्लास्टिक कचरों का निष्पादन, पाइप लाइन का निरीक्षण करने के अलावा प्लेटफार्म के शौचालयों में बेहतर सफाई की गई।

निरीक्षण के दौरान प्लेटफार्म में उपलब्ध सभी सफाई कर्मचारियों को स्वच्छता से सबंधित दिशा निर्देश दिये गए। यात्रियों से कचरे को प्लेटफार्म,पानी निकासी की जगह,पटरीयों पर ना फेंकने और डस्टबीन के उपयोग करने की अपील की गई। इसके साथ ही यात्रियों को बताया गया की पानी की खाली बोतल पटरी पर न फेके, इन बोटलों को बोटल क्रशर मशीन में डालें। पटरीयों के आसपास के लोगों को खुले में शौच नहीं करने एवं यात्रियों को स्टेशन परिसर स्वच्छ व सुंदर बनाए रखने के प्रति जागरूक भी किया गया।

स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत 08 अक्टूबर को स्वच्छ कार्य स्थल व स्वच्छ आवासीय परिसर थीम पर आवासीय परिसरों, रेलवे कालोनियों एवं सभी कार्यालयों में विशेष साफ-सफाई कर स्वच्छता अभियान चलाया जायेगाl

(Udaipur Kiran) / राजेश शुक्ला

Most Popular

To Top