
नैनीताल, 22 सितंबर (Udaipur Kiran News) । नैनीताल वन प्रभाग के मनोरा वन क्षेत्रांतर्गत रूसी बाईपास खुर्पाताल में सोमवार को स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रभागीय वनाधिकारी आकाश गंगवार के निर्देशन में आयोजित इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि नैनीताल की विधायक सरिता आर्या की उपस्थिति में कचनार, मकौल, तुषारू, दुधिला आदि प्रजातियों के लगभग एक हजार पौधे रोपे गये।
इस अवसर पर विधायक सरिता आर्या ने पौधरोपण के साथ पौधों की देखभाल और संरक्षण की आवश्यक पर बल दिया, ताकि लगाये जा रहे पौधे भविष्य में समाज और प्रकृति के लिए अमूल्य धरोहर बन सकें। प्रभागीय वनाधिकारी आकाश गंगवार ने बताया कि 17 सितम्बर से 2 अक्तूबर तक स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत नैनीताल वन प्रभाग की विभिन्न रेंजों में वृक्षारोपण और सफाई कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं।
कार्यक्रम में जिला पंचायत उपाध्यक्ष देवकी बिष्ट, भाजपा मंडल अध्यक्ष नितिन कार्की, विधायक प्रतिनिधि एवं मंडी समिति सलाहकार मनोज जोशी, डॉ. बबीता मनराल, ग्राम प्रधान बेलुवाखान लता रौतेला, खुर्पाताल प्रेमा मेहरा, अधौड़ा मुकेश मेहरा, वन पंचायत सरपंच विक्रम कनवाल, क्षेत्र पंचायत सदस्य मंगोली मनमोहन सिंह, पूर्व प्रधान खुर्पाताल जीवन सिंह, देवभूमि दुर्गा आजीविका सहायता समूह और देवभूमि स्वयं सहायता समूह की सदस्याएं, उप प्रभागीय वनाधिकारी ममता चन्द, वन क्षेत्राधिकारी मुकुल शर्मा, ललित मोहन कार्की, मनोज भगत, आनन्द लाल, योगेश तिवारी सहित विभिन्न वन क्षेत्रों से आये अधिकारी-कर्मचारी और अनेक ग्राम सभाओं के ग्रामीण शामिल रहे।
(Udaipur Kiran) / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी
