Jharkhand

अपने आसपास की गंदगी को स्वयं साफ करें और दूसरों को भी ऐसा करने के लिए प्रेरित करें : मंत्री

कार्यक्रम की तस्वीर
कार्यक्रम में मंत्री सहित अन्य

बोकारो,17 सितंबर (Udaipur Kiran) । मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने कहा कि स्वच्छता केवल सरकार की ही जिम्मेदारी नहीं है, बल्कि हर नागरिक का कर्तव्य है। अगर हम अपने आस–पास की गंदगी स्वयं साफ करेंगे और दूसरों को भी ऐसा करने के लिए प्रेरित करेंगे, तभी यह अभियान एक सच्चा जन-आंदोलन बन पाएगा।

स्वच्छता अपनाने से बीमारियां कम होंगी, पर्यावरण बेहतर होगा और आने वाली पीढ़ियों को स्वस्थ वातावरण मिलेगा।

वह बुधवार को बोकारो जिले के गोमिया प्रखंड के साड़म में बुधवार को आयोजित स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम में बोल रहे थे।

मंत्री ने कहा कि गोमिया के साड़म से शुरू हुआ यह राज्य स्तरीय कार्यक्रम आने वाले दिनों में पूरे बोकारो सहित झारखंड के अन्य हिस्सों में भी गति पकड़ेगा। सफाई अभियान के माध्यम से लोगों को जागरूक कर उन्हें सफाई की आदत दिलाना है । इस अवसर पर माननीय मंत्री ने उपस्थित प्रतिभागियों को स्वच्छता शपथ दिलाई साथ ही गोमिया के साड़म बाजार क्षेत्र में स्वयं माननीय मंत्री ने उपायुक्त एवं अन्य जन प्रतिनिधियों के साथ झाड़ू लगाकर और कचरा उठाकर लोगों को यह स्वच्छता अपनाने का संदेश दिया। उन्होंने झारखंड के सभी लोगों से सप्ताह में दो घंटें श्रमदान करने की अपील की।

बोकारो को स्वच्छता के दिशा में आदर्श जिला बनाएंगेः उपायुक्त

उपायुक्त अजय नाथ झा ने कहा कि झारखंड की आत्मा जल–जंगल–जमीन में बसती है और हमारी चेतना में स्वच्छता है। बोकारो जिला अग्रणी है और स्वच्छता के मामले में भी इसे आदर्श जिला हम बनाएंगे। साझा प्रयासों से बोकारो जिला न केवल झारखंड बल्कि पूरे देश के लिए स्वच्छता संदेश स्थापित करेगा। उन्होंने जिले की जनता से स्वच्छता अभियान को अपनी आदत बनाने की बात कहीं। हर व्यक्ति की छोटी कोशिश मिलकर बड़े बदलाव ला सकती है।

इस अवसर पर मंत्री योगेंद्र प्रसाद ,उपायुक्त सहित अन्य उपस्थित अधिकारियों, प्रतिनिधियों ने पौधरोपण किया।

बेहतर प्रदर्शन वाले जल सहियाओं को मिला सम्मान

स्वच्छता के क्षेत्र में निरंतर बेहतर कार्य कर रही विभिन्न प्रखंडों के जल सहियाओं को मौके पर सम्मानित किया गया। मंत्री ने उन्हें शॉल और प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया। वहीं, कार्यक्रम के दौरान विभिन्न सरकारी योजनाओं से संबंधित लाभुकों के बीच परिसंपत्ति का वितरण किया गया।

इस अवसर पर मिशन निदेशक मनोहर मरांडी, संयुक्त सचिव पेयजल एवं स्वच्छता, अपर समाहर्ता मो. मुमताज अंसारी, एसडीओ बेरमो मुकेश मछुआ, कार्यपालक अभियंत चास राम प्रवेश राम, तेनुघाट चंदन कुमार, जिला परिषद सदस्य सहित अन्य उपस्थित थे।

—————

(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे

Most Popular

To Top