HEADLINES

स्वच्छ सर्वेक्षणः इंदौर, सूरत, नवी मुंबई को प्रीमियर सुपर स्वच्छ लीग में स्थान, अहमदाबाद, भोपाल और लखनऊ नए स्वच्छ शहर

स्वच्छ सर्वेक्ष

नई दिल्ली, 17 जुलाई (Udaipur Kiran) । राष्ट्रपति द्रौपदी ने गुरुवार को दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित 9 वें स्वच्छ सर्वेक्षण 2024-25 में स्वच्छता के क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रदर्शन करने वाले शीर्ष शहरों को सम्मानित किया। इस साल के सर्वेक्षण में कुल 43 राष्ट्रीय पुरस्कार प्रदान किए गए, जिनमें 23 सुपर स्वच्छ लीग शहरों, 34 राज्यों या केंद्र शासित प्रदेशों के नामित शहरों और कई विशिष्ट श्रेणियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले नगर निकायों को शामिल किया गया। इस अवसर पर केंद्रीय आवास और शहरी मामलों के मंत्री मनोहर लाल और राज्य मंत्री तोखन साहू भी उपस्थित रहे।

इस वर्ष का सबसे बड़ा आकर्षण इंदौर, सूरत और नवी मुंबई का प्रीमियर सुपर स्वच्छ लीग में प्रवेश रहा। इन शहरों ने लगातार तीन वर्षों तक उत्कृष्ट प्रदर्शन कर यह स्थान अर्जित किया। साथ ही, अहमदाबाद, भोपाल और लखनऊ ने शीर्ष स्वच्छ शहरों में अपना स्थान बनाकर देशभर में स्वच्छता के नए मानक स्थापित किए। इन तीनों शहरों को उनकी जनसंख्या श्रेणी में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए पुरस्कार दिए गए।

प्रयागराज को ‘सर्वश्रेष्ठ गंगा नगर’ का पुरस्कार मिला, जो गंगा किनारे स्थित शहरों के लिए दिया जाने वाला एक विशेष सम्मान है। प्रयागराज को यह पुरस्कार गंगा संरक्षण और साफ-सफाई के लिए किए गए प्रयासों के लिए दिया गया। इसके साथ ही, सिकंदराबाद छावनी को सर्वश्रेष्ठ छावनी बोर्ड के पुरस्कार से नवाज़ा गया, जिसे सैन्य क्षेत्र की साफ-सफाई और प्रबंधन में उल्लेखनीय योगदान के लिए सम्मानित किया गया।

सफाई मित्रों की सुरक्षा और गरिमा सुनिश्चित करने के लिए काम करने वाले शहरों में विशाखापत्तनम, जबलपुर और गोरखपुर को ‘सर्वश्रेष्ठ सफाई मित्र सुरक्षित शहर’ घोषित किया गया। इन शहरों ने स्वच्छता कर्मचारियों के लिए सुरक्षित और सम्मानजनक कार्य वातावरण सुनिश्चित करने की दिशा में सराहनीय पहल की है।

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज मेला अधिकारी, प्रयागराज नगर निगम और राज्य सरकार को दुनिया के सबसे बड़े आयोजन महाकुंभ में असाधारण शहरी अपशिष्ट प्रबंधन के लिए विशेष सम्मान दिया गया। यह कार्यक्रम लगभग 66 करोड़ लोगों की भागीदारी वाला आयोजन था और इसकी सफाई व्यवस्था को वैश्विक मानकों के अनुरूप सराहा गया।

स्वच्छता में सहकर्मी शिक्षा की भावना को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने स्वच्छ शहर साझेदारी पहल की शुरुआत की, जिसके अंतर्गत 78 शीर्ष प्रदर्शन करने वाले शहरों को कमजोर प्रदर्शन करने वाले शहरों को मार्गदर्शन देने की जिम्मेदारी दी गई है। मंत्री मनोहर लाल के अनुसार, यह पहल हर एक स्वच्छ हो के मंत्र को साकार करने की दिशा में एक ठोस कदम है।

इस अवसर पर लॉन्च किए गए डिजिटल डैशबोर्ड में स्वच्छ सर्वेक्षण 2024-25 के आंकड़ों और उपलब्धियों को इंटरैक्टिव रूप में प्रस्तुत किया गया। साथ ही कार्यक्रम में विज़ुअल प्रेज़ेंटेशन और वेस्ट टू वेल्थ थीम पर आधारित एक स्मृति चिन्ह एक सुंदर सारंगी राष्ट्रपति को भेंट की गई, जिसे बेकार हो चुकी सामग्रियों से तैयार किया गया था।

—————

(Udaipur Kiran) / prashant shekhar

Most Popular

To Top