
-महाकुम्भ के सफल आयोजन में भी प्रयागराज विशेष पुरस्कार से सम्मानित -देश का नंबर वन शहर बनकर प्रयागराज ने एक बड़ा मील का पत्थर हासिल किया : गणेश केसरवानी
प्रयागराज, 17 जुलाई (Udaipur Kiran) । नई दिल्ली विज्ञान भवन में स्वच्छ सर्वेक्षण को लेकर राष्ट्रपति पुरस्कार सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। पूरे देश में प्रयागराज को गंगा टाउन क्षेत्र में स्वच्छता को लेकर प्रथम स्थान एवं महाकुम्भ की सफलता पर विशेष पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
यह जानकारी नगर निगम के जनसम्पर्क अधिकारी ने दी। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में प्रयागराज के महापौर गणेश केसरवानी ने सहभागिता ली और उन्हें केंद्रीय नगर विकास मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने स्वच्छ सर्वेक्षण 2024-25 में प्रयागराज गंगा टाउन क्षेत्र में स्वच्छता को लेकर प्रथम स्थान प्राप्त होने पर और विश्व का सबसे बड़ा धार्मिक आयोजन महाकुम्भ मेले की अपार सफलता पर प्रयागराज को देश में विशेष पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर महापौर गणेश केसरवानी ने कहा कि यह पुरस्कार प्रयागराज की जनता को समर्पित है जिनकी मेहनत का परिणाम है और उनके श्रम को दर्शाता है। जिसके कारण प्रयागराज स्वच्छता के शिखर पर बढ़ गया जो प्रयागराज के लिए गर्व का पल है। उन्होंने कहा कि स्वच्छता को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन को साकार रूप देते हुए प्रयागराज ने स्वयं को साबित किया और देश दुनिया के लिए मिसाल बना है। कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश सरकार में नगर विकास मंत्री एके शर्मा, विशेष सचिव नगर विकास विभाग उत्तर प्रदेश अनुज झा, प्रयागराज नगर निगम के नगर आयुक्त सीलम साई तेजा, अपर नगर आयुक्त दीपेंद्र यादव मौजूद रहे।
कार्यक्रम में महापौर के साथ प्रयागराज से गिरिजेश मिश्रा, प्रमोद जायसवाल मोदी, राजन शुक्ला, श्याम प्रकाश पांडेय, अभिषेक सिंह, ऋषि यादव रहे। प्रयागराज को पुरस्कृत किए जाने पर नगर निगम के सभी पार्षद गण, अधिकारी, कर्मचारीगण सफाई मित्रों ने प्रयागराज वासियों को बधाई दी।
(Udaipur Kiran) / विद्याकांत मिश्र
