
समस्तीपुर,2 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) ।गांधी जयंती के अवसर पर जिला गंगा समिति जिला प्रशासन समस्तीपुर एवं नगर निगम समस्तीपुर के संयुक्त तत्वाधान में स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत स्वच्छ भारत दिवस कार्यक्रम का आयोजन बूढ़ी गंडक नदी के किनारे खाटू श्याम मंदिर के समीप प्रसाद घाट पर आयोजित किया गया।
उक्त कार्यक्रम में श्री ज्ञान प्रकाश नगर आयुक्त समस्तीपुर, नीरजेश कुमार डीपीओ नमामि गंगे समस्तीपुर,विवेक कुमार स्वच्छता पदाधिकारी नगर निगम समस्तीपुर,स्वच्छता कर्मी, स्वयंसेवकों इत्यादि द्वारा घाटों की सफाई की गई।डीपीओ नमामि गंगे द्वारा सभी को नदियों एवं जलाशयों को स्वच्छ रखने हेतु सामूहिक रूप से स्वच्छता हेतु शपथ दिलाया गया एवं नदियों को प्लास्टिक मुक्त बनाने हेतु स्वच्छता कर्मी के बीच कपड़े के थैले का वितरण किया गया। साथ ही नदियों को स्वच्छ एवं अविरल बनाने हेतु हस्ताक्षर अभियान भी चलाया गया।नगर आयुक्त द्वारा नदियों एवं जलाशयों में कचरा नहीं डालने को लेकर आमजनों से अपील की गई।
(Udaipur Kiran) /त्रिलोकनाथ
(Udaipur Kiran) / त्रिलोकनाथ उपाध्याय
