
अत्यधिक बरसात व जलभराव के चलते बंद कर दिए गए थे स्कूल
हिसार, 15 सितंबर (Udaipur Kiran) । बरवाला क्षेत्र के गांव सुलखनी में भारी बारिश से
हुए जलभराव के कारण बंद हुए सरकारी स्कूल लगभग दो सप्ताह बाद सोमवार को फिर से खुल
गए। स्कूल खुलने पर बच्चों को ट्रैक्टर-ट्रॉली में बैठकर पानी से गुजरते हुए स्कूल
में पहुंचाया गया। जलभराव को देखते हुए सभी कक्षाएं फिलहाल एक ही स्कूल में लगाई जाएंगी।
सुलखनी गांव के रमेश, संदीप, जगदीप आदि ने बताया कि भारी बारिश के कारण राजकीय
वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय और राजकीय प्राथमिक विद्यालय दोनों के मैदान और कक्षाओं में
पानी भर गया था, जिसके चलते शिक्षा विभाग को स्कूलों में छुट्टी घोषित करनी पड़ी थी।
उन्होंने कहा कि हर साल बरसात में यही समस्या आती है और अगर स्कूल परिसर से पानी निकालने
का स्थायी प्रबंध नहीं किया गया तो भविष्य में बच्चों की पढ़ाई बार-बार बाधित होगी।
ग्रामीणों और अभिभावकों ने प्रशासन से जल निकासी की व्यवस्था जल्द करने की अपील की
है ताकि बच्चों को शिक्षा से वंचित न होना पड़े।
स्कूल प्रशासन और ग्रामीणों ने मिलकर कई बैठकों में समस्या का समाधान निकालने
की कोशिश की। पहले बच्चों की कक्षाएं गांव की चौपाल या किसी बड़े मकान में लगाने का
विचार किया गया, लेकिन जगह उपलब्ध न होने के कारण यह संभव नहीं हो पाया। बाद में यह
निर्णय लिया गया कि प्राथमिक विद्यालय में पानी भरा होने के कारण दोनों स्कूलों की
कक्षाएं वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में ही लगेंगी।
सोमवार सुबह बच्चों को ट्रैक्टर-ट्रॉली
से स्कूल पहुंचाया गया। स्कूल खुलने से बच्चों और अभिभावकों में खुशी का माहौल है, हालांकि स्कूल का
मैदान अभी भी पानी में डूबा हुआ है जिससे खेलकूद जैसी गतिविधियां नहीं हो पा रही हैं।
ग्रामीणों का कहना है कि बरसाती पानी के कारण शौचालय और अन्य बुनियादी सुविधाओं में
भी दिक्कतें आ रही हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन से इस समस्या का स्थायी समाधान निकालने
की मांग की है।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर
