Uttar Pradesh

विवि के चार विषयों की कक्षाओं का संचालन पॉलीटेक्निक और तीन विषयों का मेटल हैंडीक्राफ्ट सर्विस सेंटर में किया जाएगा

गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय मुरादाबाद के कुलपति सचिन माहेश्वरी

मुरादाबाद, 15 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय मुरादाबाद की ओर से कक्षाओं के संचालन के लिए स्थान निर्धारित किए गए। कुलपति का कहना है कि चार विषयों की कक्षाओं का संचालन पॉलीटेक्निक और तीन विषयों की कक्षाओं का संचालन मेटल हैंडीक्राफ्ट सर्विस सेंटर में किया जाएगा।

गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय द्वारा परास्नातक में सात विषयों में कैंपस कक्षाओं का संचालन किया जाएगा। इसके लिए राजकीय पॉलीटेक्निक में भूगोल, भौतिकी, कंप्यूटर और कॉमर्स विषय के विद्यार्थी अपनी पढ़ाई करेंगे, जबकि मेटल हैंडीक्राफ्ट सेंटर में रसायन विज्ञान, वनस्पति विज्ञान, पर्यावरण विज्ञान के विद्यार्थियों की पढ़ाई होगी। विवि के कुलपति प्रो. सचिन माहेश्वरी ने बुधवार को बताया कि विद्यार्थियों की पढ़ाई में शिक्षकों की कमी की समस्या न हो, इसके लिए अशासकीय महाविद्यालयों के शिक्षकों का सहयोग लिया गया है,जो शिक्षक पढ़ाने के लिए उपलब्ध रह सकते हैं, उनकी सूची बना ली गई है।

कुलपति ने आगे बताया कि विद्यार्थियों को कक्षाओं से संबंधित सामान्य जानकारी दे दी गई है। इसके साथ ही कक्षाओं के संचालन के लिए हर विषय में दो या तीन शिक्षकों की सूची बनाई है। हमारा पूरा प्रयास है कि छात्र-छात्राओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिल सके।

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल

Most Popular

To Top