हमीरपुर, 30 अगस्त (हि.सं.)। उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले के मुस्करा थाना अंतर्गत मसगांव गांव में किशोरी ने संदिग्ध परिस्थितियों में घर के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना से पूरे परिवार में कोहराम मच गया।
मृतका की पहचान आकांक्षा (14) पुत्री स्व. सीताराम के रूप में हुई है। वह अपने नाना हरिचरण के साथ रहती थी। इमलिया के मॉडल इंटर कॉलेज में कक्षा 9 की छात्रा थी। परिजनों ने बताया कि मानसिक तनाव के चलते उसने यह कदम उठाया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया। थाना प्रभारी योगेश तिवारी ने शनिवार को बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / पंकज मिश्रा
