

कार्बी आंगलोंग (असम), 9 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । असम-मेघालय सीमा पर पश्चिम कार्बी आंगलोंग जिले के हैमरेन उप-जिला मुख्यालय के अंतर्गत बैठालांगसो थाना क्षेत्र के तापा गांव में धान कटाई को लेकर भीषण हिंसक झड़प हुई। सामान्य प्रशासन और पुलिस प्रशासन के अधिकारियों ने पुष्टि की कि इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई और कई गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्होंने कहा कि स्थिति पर काबू पा लिया गया है, लेकिन तनाव बना हुआ है। इलाके में शांति बहाल करने के प्रयास किए जा रहे हैं।
कार्बी आंगलोंग स्वायत्तशासी परिषद के मुख्य कार्यकारी पार्षद तुलसीराम रांगहांग ने परिषद की ओर से मृतक के परिजनों को 10 लाख रुपये की आर्थिक सहायता एवं घायलों के इलाज का खर्च वहन करने की घोषणा की है।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, यह घटना गुरुवार दोपहर को शुरू हुई। असम-मेघालय सीमा क्षेत्र के कुछ खासी समुदाय के निवासियों ने जब अपने खेतों में धान की कटाई शुरू की, तो कार्बी निवासियों ने उन्हें रोकने की कोशिश की। इससे क्रोधित होकर खासी लोगों ने कार्बी लोगों पर सीधा हमला कर दिया।
खासी लोगों के साथ हुई झड़प में ओरिबेल तिमुंग (48) नाम के एक कार्बी व्यक्ति की मौत हो गई और स्टैनवेल तिमुंग सहित कई अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। आधिकारिक सूत्र ने बताया कि झड़प में धारदार हथियारों का इस्तेमाल किया गया।
घटना की खबर मिलते ही जिला प्रशासन और वरिष्ठ अधिकारी अतिरिक्त सुरक्षा बलों के साथ मौके पर पहुंचे। स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए पुलिस को पहले आंसू गैस के गोले दागने पड़े और फिर हवा में गोलियां चलानी पड़ीं। इलाके में सुरक्षा बल तैनात कर दिए गए हैं।
(Udaipur Kiran) / अरविन्द राय
