
भरतपुर, 10 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । जिले के हलैना टोल प्लाजा पर शुक्रवार शाम उस समय हंगामा हो गया जब टोल कंपनी के कर्मचारियों और स्थानीय दुकानदारों के बीच झड़प हो गई। अतिक्रमण हटाने पहुंचे टोल कर्मचारियों ने सड़क किनारे अस्थाई दुकानें हटाने की कोशिश की तो व्यापारी विरोध करने लगे। इसी दौरान दोनों पक्षों में कहासुनी हुई जो मारपीट में बदल गई।
घटना में दो दुकानदार घायल हो गए, जिनमें एक के सिर में गंभीर चोट आई है। गुस्साए ग्रामीणों ने टोल कर्मचारियों पर पथराव भी कर दिया। मौके पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने पहुंचकर स्थिति को काबू में लिया।
अमोली टोल प्लाजा के सेफ्टी मैनेजर विशाल सिंह ने बताया कि भरतपुर कलेक्टर के निर्देश पर आगरा-जयपुर नेशनल हाईवे (एनएच-21) के किनारे से अस्थाई अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई चल रही थी। हलैना कस्बे के पास टोल कर्मचारी जेसीबी मशीन की मदद से दुकानों को हटवा रहे थे। इसी दौरान वहां मौजूद कुछ दुकानदारों ने विरोध किया, जिसके चलते झड़प हो गई। स्थानीय व्यापारी रामकिशन सैनी ने बताया कि आज करवाचौथ का दिन है। हम दुकान पर बैठे थे तभी टोल के लोग जेसीबी लेकर पहुंचे और दुकानें तोड़नी शुरू कर दीं। जब हमने उन्हें एक घंटे का समय देने को कहा तो उन्होंने हमारी बात नहीं मानी और लाठियों से पीटने लगे।
रामकिशन के बेटे वेद प्रकाश की नाक पर चोट आई, वहीं व्यापारी पदम सैनी के सिर पर लाठी लगने से गंभीर चोट लगी। पदम सैनी को पहले हलैना अस्पताल और बाद में हालत बिगड़ने पर भरतपुर के आरबीएम हॉस्पिटल रेफर किया गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने भी टोल कर्मचारियों को रोकने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई जारी रखी। कुछ देर बाद मौके पर भीड़ बढ़ गई और गुस्साए ग्रामीणों ने पथराव कर दिया। हलैना थानाधिकारी रामअवतार मीणा ने बताया कि जयपुर-आगरा हाईवे पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई प्रशासनिक आदेश के तहत की जा रही थी। स्थिति को देखते हुए दुकानदारों और व्यापारियों को 24 घंटे का समय दिया गया है ताकि वे स्वेच्छा से अतिक्रमण हटा सकें। घटना के बाद हाईवे पर कुछ समय के लिए ट्रैफिक प्रभावित हुआ। पुलिस ने टोल प्लाजा के आसपास अतिरिक्त बल तैनात कर दिया है ताकि दोबारा ऐसी स्थिति न बने। फिलहाल माहौल शांत है।
—————
(Udaipur Kiran) / रोहित
