
उत्तर प्रदेश, 15 सितंबर,जौनपुर (Udaipur Kiran) ।
वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय प्रशासन ने रविवार को परिसर में बिना अनुमति पार्टी आयोजित करने के मामले को गंभीरता से लेते हुए विश्वविद्यालय ने 12 कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है । सुरक्षा व्यवस्था में लापरवाही बरतने वाले सुरक्षा सुपरवाइज़र को तत्काल हटाने की संस्तुति की है।
विश्वविद्यालय प्रशासन के अनुसार 14 सितंबर की रात कुछ कर्मचारियों ने मुक्तांगन परिसर में बिना अनुमति पार्टी का आयोजन किया। अगली सुबह परिसर में गंदगी पाई गई, जो कर्मचारियों की अनुशासनहीनता मानी गई। इस मामले में कुल 12 कर्मचारियों से तीन दिन के भीतर स्पष्टीकरण मांगा गया है। विश्वविद्यालय ने सुरक्षा व्यवस्था में लापरवाही का आरोप लगाते हुए सुरक्षा एजेंसी के सुपरवाइज़र पर कार्रवाई की है। नोटिस में कहा गया है कि पार्टी की सूचना विश्वविद्यालय प्रशासन या चीफ प्रॉक्टर को नहीं दी गई। इसे गंभीर सुरक्षा चूक मानते हुए विश्वविद्यालय ने उन्हें तत्काल हटाने की संस्तुति पूर्व सैनिक कल्याण निगम लिमिटेड को भेजी है। विश्वविद्यालय प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि इस तरह की अनुशासनहीनता और सुरक्षा में लापरवाही किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
(Udaipur Kiran) / रवीन्द्र कुमार मिश्र
