Uttrakhand

नैनी झील में पहली बार कछुवे देखे जाने के दावे

नैनी झील में पाये गये कछुवे।

नैनीताल, 25 अगस्त (Udaipur Kiran) । नैनीताल की विश्वप्रसिद्ध नैनी झील में खतरनाक व प्रतिबंधित मांगुर प्रजाति की मछलियों के बाद अब पहली बार कछुवे देखे जाने की बात सामने आ रही है। मामला संज्ञान में आने के बाद वन विभाग भी इस बात की पुष्टि करने में जुटा हुआ है।

बताया गया है कि कुछ लोगों ने झील के किनारे ठंडी रोड क्षेत्र में लगभग 3 कछुवे देखे जाने के दावे किये हैं। यदि यह बात सही है तो यह भी जांच का विषय होगा कि कछुवे कैसे यहां पहुंचे, जबकि कछुवों को इतनी ऊंचाई के स्थान का जीव नहीं माना जाता है।

वहीं प्रभागीय वनाधिकारी चंद्रशेखर जोशी ने बताया कि विभागीय कर्मियों को पुष्टि के लिये मौके पर भेजा गया है।

गौरतलब है कि जिला विकास प्राधिकरण के सचिव विजय नाथ शुक्ल से भी इस बारे में जानकारी लेने की कोशिश की गई लेकिन बात नहीं हो पाया।

(Udaipur Kiran) / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी

Most Popular

To Top