RAJASTHAN

सीजेआई गवई के बीकानेर दौरे की तैयारियों का लिया जायजा

सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश गवई आएंगे बीकानेर, तैयारियों का लिया जायजा

बीकानेर, 19 सितंबर (Udaipur Kiran) । सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश बी.आर. गवई शनिवार को बीकानेर आएंगे। वे यहां बार एसोसिएशन द्वारा आयोजित महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय में कार्यक्रम ‘संविधान के 75 वर्ष तथा संविधान निर्माण में बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की भूमिका’ में भाग लेंगे तथा रात्रि विश्राम बीकानेर में करेंगे। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल भी कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।

अपने दौरे में मुख्य न्यायाधीश गवई ई-कोर्ट और नालसा की गतिविधियों की समीक्षा भी करेंगे। मुख्य न्यायाधीश के कार्यक्रम के मद्देनजर शुक्रवार को जिला एवं सत्र न्यायाधीश अतुल कुमार सक्सेना, जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि और पुलिस अधीक्षक कावेंद्र सिंह सागर ने तैयारियों का जायजा लेकर इन्हें अंतिम रूप दिया। इस दौरान अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश मांडवी राजवी, बीडीए उपायुक्त कुणाल राहड़, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष विवेक शर्मा, कार्यक्रम कॉर्डिनेटर अशोक प्रजापत, कमल सिपानी, विजयपाल बिश्नोई, संजय रामावत, रामरतन गोदारा, हेमाराम चौधरी, वरुण शर्मा, नवरतन, महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय के अतिरिक्त कुलसचिव डॉ. बिट्ठल बिस्सा मौजूद रहे।

अतिरिक्त कलेक्टर (नगर) रमेश देव ने बताया कि कार्यक्रम स्थल पर 16 विभागों द्वारा प्रदर्शनी लगाई जाएगी। इस दौरान वरिष्ठ न्यायिक एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने वीआईपी और अन्य प्रतिभागियों के प्रवेश, निकास, बैठक, साउंड सिस्टम, मिनिट टू मिनिट, डायस प्लान, सुरक्षा सहित विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की।

—————

(Udaipur Kiran) / राजीव

Most Popular

To Top