

चंपावत, 8 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । जनपद के टनकपुर स्थित स्पोर्ट्स स्टेडियम में बुधवार को ऑल इंडिया सिविल सर्विसेज प्रतियोगिता के लिए जनपद स्तरीय चयन ट्रायल आयोजित किया गया। इसका उद्देश्य विभिन्न खेल विधाओं में जिले के उत्कृष्ट सिविल सेवा खिलाड़ियों का चयन करना था। ये चयनित खिलाड़ी आगामी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में चंपावत जनपद का प्रतिनिधित्व करेंगे।
कार्यक्रम का शुभारंभ आयोजन समिति के अध्यक्ष और मुख्य विकास अधिकारी डॉ. जी.एस. खाती ने किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ओएसडी मनोज कालाकोटी, भाजपा जिला सोशल मीडिया प्रभारी सौरभ गुप्ता और हिमांशु भारद्वाज भी उपस्थित थे। सभी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की।
जिला क्रीड़ा अधिकारी चंदन सिंह बिष्ट ने अतिथियों का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि खेल शारीरिक स्फूर्ति के साथ-साथ टीम भावना, अनुशासन और नेतृत्व क्षमता को भी विकसित करते हैं। बिष्ट ने प्रतिभागियों से अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने का आह्वान किया। मुख्यमंत्री ओएसडी मनोज कालाकोटी ने अपने संबोधन में बताया कि ऐसे आयोजन सरकारी कर्मचारियों में फिटनेस और खेल भावना को बढ़ावा देते हैं। इससे उनकी कार्यक्षमता और मनोबल में वृद्धि होती है।
चयन ट्रायल को सफलतापूर्वक संपन्न कराने में खेल विभाग के प्रशिक्षकों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस दौरान हॉस्टल बॉक्सिंग प्रशिक्षक ललित मोहन कुंवर, फुटबॉल प्रशिक्षक पवनेश पाटनी, बॉक्सिंग प्रशिक्षक सूरज पांडे, वॉलीबॉल प्रशिक्षक आशा पांडे, क्रिकेट प्रशिक्षक मनोज टकवाल, फुटबॉल प्रशिक्षक रन बहादुर मल और कराटे प्रशिक्षक विजय रावत मौजूद रहे। हीरा, दीपक और राकेश ने भी विभिन्न खेल विधाओं की चयन प्रक्रिया में सक्रिय सहयोग दिया।
(Udaipur Kiran) / राजीव मुरारी
