Bihar

नागरिक संघर्ष समिति ने पत्र लिखकर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को जोगबनी से चलाने की रखी मांग

अररिया फोटो:नगरी संघर्ष समिति अध्यक्ष शाहजहां शाद

अररिया, 23 अगस्त (Udaipur Kiran) ।

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव की ओर से पूर्णिया से पटना के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के परिचालन की घोषणा से मर्माहत अररिया जिला के प्रतिनिधियों और संगठनों ने इस ट्रेन को जोगबनी से चलाने की मांग तेज कर दी है।बैठकों के दौर के साथ ही पत्राचार और आंदोलन को लेकर कवायद शुरू हो गई है।इसी कड़ी में फारबिसगंज नागरिक संघर्ष समिति की बैठक के बाद आंदोलन को लेकर बनी रणनीति के तहत शनिवार को रेल मंत्री,रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष, एनएफ रेलवे के महाप्रबंधक,कटिहार डीआरएम को ईमेल के साथ पत्र प्रेषित की गई।

पत्र में नागरिक संघर्ष समिति के अध्यक्ष शाहजहां शाद और सचिव रमेश सिंह ने कहा है कि अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर अवस्थित जोगबनी से पटना के लिए वंदे भारत ट्रेन के चलाए जाने की मांग एक लंबे अरसे से क्षेत्र के लोगों के द्वारा की जाती रही है। घोषणा में जोगबनी से पटना के लिए ट्रेन की घोषणा नहीं होने से भावनाएं आहत होने की बात कही गई।

समिति ने पत्र में कहा गया कि घोषित पटना से सहरसा के रास्ते पूर्णिया के लिए वंदे भारत ट्रेन को यदि जोगबनी तक विस्तारित कर दिया जाता है तो इस क्षेत्र वासियों के साथ-साथ नेपाल के भी हजारों रेल यात्रियों की मांग पूरी हो सकती है। पूर्णिया से जोगबनी की दूरी मात्र 80 किलोमीटर है। इसके विस्तारीकरण में कोई समस्या नहीं आएगी। मुद्दे को लेकर नागरिक संघर्ष समिति की हुई बैठक की जानकारी देते हुए कहा गया कि यदि रेल मंत्रालय मांग को अनदेखी करता है तो ऐसी स्थिति में समिति आंदोलन के लिए बाध्य होंगे और इसके तहत आगामी 2 सितंबर को फारबिसगंज स्टेशन पर रेल का चक्का जाम करने की जानकारी दी गई।

(Udaipur Kiran) / राहुल कुमार ठाकुर

Most Popular

To Top