West Bengal

गौरांगमठ के सरोवर में डूबे वृद्ध, सिविल डिफेंस की टीम ने शुरू किया तलाश अभियान

Elderly person died in Keshiyari
Keshiyari thana

पश्चिम मेदिनीपुर 15 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । बुधवार पूर्वाह्न के समय केशियाड़ी के गौरांगमठ क्षेत्र में एक मर्मस्पर्शी घटना घटित हुई। गौरांगमठ के सरोवर में एक वृद्ध व्यक्ति डूब गए। मृतक की पहचान कृष्णप्रसाद दास (67) के रूप में हुई है, जो पिंगला थाना क्षेत्र के धनेश्वरपुर गांव के निवासी थे।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, कृष्णप्रसाद दास अपनी पत्नी पार्वती दास के साथ लगभग 15 दिनों से गौरांगमठ में ब्रती (धार्मिक व्रती) के रूप में निवास कर रहे थे। बुधवार प्रातः वे सरोवर के तट पर सफाई कार्य कर रहे थे, तभी अचानक उनका संतुलन बिगड़ गया और वे जल में गिर पड़े। देखते ही देखते वे गहरे पानी में समा गए।

मठ प्रशासन ने तत्क्षण जाल डालकर खोजबीन की, किंतु कोई सुराग नहीं मिला। इसके उपरांत मठ प्रबंधन ने केशियाड़ी थाना पुलिस को सूचना दी। पुलिस दल शीघ्र ही स्थल पर पहुंचा और सिविल डिफेंस की टीम को बुलाकर खोज अभियान प्रारंभ किया गया।

परिवार एवं पुलिस सूत्रों के अनुसार, वृद्ध लंबे समय से स्नायविक रोग (न्यूरोलॉजिकल बीमारी) से पीड़ित थे। उनकी पत्नी पार्वती दास ने बताया कि दोनों पति-पत्नी मठ में रहकर भक्ति एवं सेवा कार्य में संलग्न थे।

इस घटना से क्षेत्र में शोक की लहर व्याप्त हो गई है। पुलिस ने घटना की जांच प्रारंभ कर दी है।

(Udaipur Kiran) / अभिमन्यु गुप्ता

Most Popular

To Top