Chhattisgarh

कोरबा : कोसाबाड़ी चौक से घंटाघर तक निकली शहर समागम रैली, महापौर व सभापति ने दिखाई रैली को हरी झण्डी

कोसाबाड़ी चौक से घंटाघर तक निकली शहर समागम रैली, महापौर व सभापति ने दिखाई रैली को हरी झण्डी

कोरबा, 30 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । रजत जयंती वर्ष 2025 के तहत संचालित की जा रही विभिन्न गतिविधियों व कार्यक्रमों की महत्वपूर्ण कड़ी के रूप में आज गुरुवार को कोरबा के कोसाबाड़ी चौक से घंटाघर तक शहर समागम रैली का आयोजन किया गया। कोसाबाड़ी चौक में महापौर श्रीमती संजूदेवी राजपूत एवं सभापति नूतन सिंह ठाकुर ने रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया, साथ ही स्वयं भी रैली में शामिल हुई, घंटाघर ओपन थियेटर में रैली का समापन हुआ, जहॉं पर महापौर श्रीमती राजपूत ने रैली में शामिल समस्तजनों को स्वच्छता शपथ दिलाई।

छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना के 25 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में रजत जयंती वर्ष मनाया जा रहा है, जिसके तहत सम्पूर्ण प्रदेश में विभिन्न गतिविधियॉं व कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं। नगर पालिक निगम में कार्यक्रम के नोडल अधिकारी पवन वर्मा ने बताया कि इसी कड़ी में आज जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन व नगर पालिक निगम कोरबा के संयुक्त तत्वाधान में कोरबा में शहर समागम रैली का आयोजन किया गया तथा कोसाबाड़ी चौक से घंटाघर तक भव्य रैली निकाली गई।

कार्यक्रम की शुरूआत में कोसाबाड़ी चौक में महापौर श्रीमती संजूदेवी राजपूत, सभापति नूतन सिंह ठाकुर ने रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया तथा स्वयं भी रैली में शामिल हुई।कोसाबाड़ी चौक से प्रारंभ हुई शहर समागम रैली का समापन घंटाघर स्थित डॉ.भीमराव अंबेडकर ओपन थियेटर परिसर में सम्पन्न हुआ, जहॉं पर महापौर श्रीमती संजूदेवी राजपूत ने उपस्थित समस्तजनों को स्वच्छता शपथ ग्रहण कराई।

स्वच्छता शपथ ग्रहण करते हुए समस्तजनों ने कहा कि महात्मा गांधी जी ने जिस भारत का सपना देखा था, उसमें सिर्फ राजनैतिक आजादी ही नहीं थी बल्कि एक स्वच्छ एवं विकसित देश की कल्पना भी थी। महात्मा गांधी ने गुलामी की जंजीरों को तोड़कर मॉं भारती को आजाद कराया, अब हमारा कर्तव्य है कि गंदगी को दूर करके भारत माता की सेवा करें। हम शपथ लेते है कि हम स्वयं स्वच्छता के प्रति सजग रहेंगे और उसके लिए समय देंगे। हर वर्ष 100 घंटे यानी हर सप्ताह 02 घंटे श्रमदान करके स्वच्छता के इस संकल्प को चरितार्थ करेंगे। हम न गंदगी करेंगे न किसी और को करने देंगे, सबसे पहले हम स्वयं से हमारे परिवार से, हमारे मोहल्ले से, हमारे गांव से एवं हमारे कार्यस्थल से शुरूआत करेंगे। हम यह मानते हैं कि दुनिया के जो भी देश स्वच्छ दिखते हैं उसका कारण यह है कि वहॉं के नागरिक गंदगी नहीं करते और न ही होने देते हैं। इस विचार के साथ हम गांव-गांव और गली-गली स्वच्छ भारत मिशन का प्रचार करेंगे। हम आज जो शपथ ले रहे हैं, वह अन्य 100 व्यक्तियों से भी करवाएगें, वे भी हमारी तरह स्वच्छता के लिए 100 घंटे दें, इसके लिए प्रयास करेंगे। हमें मालूम है कि स्वच्छता की तरफ बढ़ाया गया हमारा कदम पूरे भारत देश को स्वच्छ बनाने में मदद करेगा।

इस मौके पर मेयर इन काउंसिल सदस्य हितानंद अग्रवाल, वरिष्ठ पार्षद अशोक चावलानी, एम.आई.सी.सदस्य ममता यादव, सरोज शांडिल्य, पार्षद पंकज देवांगन, रामकुमार साहू, राकेश वर्मा, जिला चेम्बर आफ कामर्स के अध्यक्ष योगेश जैन, राजेन्द्र तिवारी, निगम के अपर आयुक्त विनय मिश्रा, उपायुक्त पवन वर्मा व बी.पी.त्रिवेदी, जोन कमिश्नर भूषण उरांव व प्रकाश चन्द्रा, रमेश सूर्यवंशी, वरिष्ठ स्वच्छता निरीक्षक सुनील वर्मा, सचीन्द्र थवाईत, शैलेन्द्र नामदेव, अश्वनी दास सहित स्वयंसेवी संगठनों के सदस्यों, महिला स्वसहायता समूह की सदस्यों, विद्यालयीन छात्र-छात्राओं एवं काफी संख्या में नागरिकों ने रैली में अपनी सहभागिता प्रदान की।

(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी

Most Popular

To Top