
भागलपुर, 3 अगस्त (Udaipur Kiran) । भागलपुर के कचहरी चौक पर श्रावणी मेले को लेकर नगर विधायक अजीत शर्मा ने रविवार काे सेवा शिविर लगाया । इस दौरान विधायक शर्मा डाक बम कांवरियों की सेवा कर धार्मिक भावना का परिचय दिया। विधायक ने कांवरियों के बीच फल और शरबत का वितरण किया।
मौके पर विधायक ने कहा कि कांवरिया की सेवा का मौका सौभाग्यशाली लोगों को मिलता है। मुझे यह मौका मिला है। मैं इसके लिए भगवान भोलेनाथ कृतार्थ हूं। ईश्वर से यही कामना है कि मुझे इस तरह के अवसर मिलते रहे। शिवभक्तों की सेवा करना पुण्य का कार्य है और इससे समाज में सकारात्मक संदेश जाता है।
इस अवसर पर जंगली जंक्शन के प्रोप्राइटर बबली किशोर, मैनेजिंग डायरेक्टर राकेश शर्मा और कांग्रेस के कई कार्यकर्ता मौजूद थे। सेवा शिविर में सभी ने मिलकर डाक बम कांवरियों को शीतल जल, नींबू पानी और मिठाइयाँ वितरित की।
उल्लेखनीय है कि डाक बम कांवरिया पारंपरिक कांवर नहीं ले जाते हैं, बल्कि उनके पीठ पर जल पात्र बंधा होता है और वे दौड़ते हुए बासुकीनाथ धाम जल चढ़ाने जाते हैं। सेवा शिविर में कांवरियों की भारी भीड़ उमड़ी और पूरा माहौल शिवमय हो गया।
—————
(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर
