RAJASTHAN

शहीदी गुरुपर्व पर देशभर में निकलेंगे नगर कीर्तन

jodhpur

जोधपुर पहुंचा डेलिगेशन, गुरुद्वारों के प्रबंधकों से की चर्चा

जोधपुर, 8 अगस्त (Udaipur Kiran) । नौवें सिख गुरु, गुरु तेग बहादुर साहेब के शहीदी गुरुपर्व पर राष्ट्रीय स्तर पर तीन बड़े नगर कीर्तन निकाले जाएंगे। इसमें से एक नगर कीर्तन असम से रवाना होकर 31 अक्टूबर को जोधपुर पहुंचेगा, जिसको लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई है।

तैयारियों के मद्देनजर शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी अमृतसर से तीन सदस्य डेलिगेशन ने गुरुद्वारा गुरुसिंह सभा के तत्वावधान में जोधपुर सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के चेयरमैन जगदेव सिंह खालसा व वाइस चेयरमैन हरजीतसिंह भूटानी की अगुवाई में जोधपुर के सभी गुरुघरों के प्रबंधकों से मुलाकात की। डेलिगेशन के ज्ञानी बलदेवसिंह व ज्ञानी जगदेवसिंह ने बताया कि देश में शहीदी गुरुपर्व को समर्पित तीन नगर कीर्तन आयोजित किए जाएंगे। जोधपुर सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के संयोजक व गुरुद्वारा सिंहसभा के प्रधान दर्शनसिंह लौटे, सचिव कुलदीपसिंह सलूजा, गुरुद्वारा गुरु तेग बहादुर साहेब प्रधान सेवादार जितेन्द्र सिंह बत्रा व अन्य सदस्य मौजूद थे।

31 अक्टूबर को जोधपुर पहुंचेगा नगर कीर्तन

शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी अमृतसर के तत्वावधान में निकाले जाने वाले तीन नगर कीर्तन में दूसरा नगर कीर्तन जोधपुर सहित प्रदेश के विभिन्न जिलों में जाएगा। यह नगर कीर्तन 14 सितबर को असम के गुरुद्वारा धुबरी साहेब से आरंभ होकर भारत के विभिन्न 65 से अधिक प्रमुख शहरों व लगभग 12 हजार किलोमीटर से अधिक की यात्रा तय करेगा। यह नगर कीर्तन 28 अक्टूबर को राजस्थान में प्रवेश करेगा। कोटा, उदयपुर व पाली के रास्ते होते हुए 31 अक्टूबर को दोपहर जोधपुर पहुंचेगा। जोधपुर में नगर कीर्तन गुरुद्वारा गुरुतेग बहादुर साहेब होते हुए गुरुद्वारा गुरुसिंह सभा पहुंचेगा। अगले दिन सुबह नगर कीर्तन ब्यावर व अजमेर होते हुए जयपुर के लिए रवाना होगा।

(Udaipur Kiran) / सतीश

Most Popular

To Top