
नगर विकास के लिए गए कई महत्वपूर्ण निर्णय
धमतरी, 15 नवंबर (Udaipur Kiran) । नगर पालिका कुरुद के अध्यक्ष कक्ष में नगरपालिका गठन के बाद द्वितीय पीआईसी बैठक 15 नवंबर को आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता नगर पालिका अध्यक्ष ज्योति भानु चन्द्राकर ने की। बैठक में 13 बिंदुओं वाले नगर विकास से जुड़े एजेण्डों पर विस्तार से चर्चा की गई तथा नगर को सुंदर, सुव्यवस्थित और आधुनिक बनाने हेतु कई महत्वपूर्ण निर्णय सर्वसम्मति से पारित किए गए। बैठक में उपाध्यक्ष सहित सभी सभापतिगण उपस्थित रहे।
अध्यक्ष ज्योति भानु चन्द्राकर ने कहा कि कुरूद नगर में विष्णु के सुशासन और अजय के विकास रथ को आगे बढ़ाने के लिए सभी जनप्रतिनिधि तेज गति से कार्य करते रहेंगे। अध्यक्ष की विशेष पहल पर बायपास स्थित सिरसा चौक में आकर्षक छोटा नगर घड़ी चौक और भारत रत्न सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा स्थापित करने का निर्णय लिया गया। इसके साथ ही सांधा चौक से कारगिल चौक तथा बायपास मेघा रोड तक पेड़ों के चबूतरे की मरम्मत-पेंटिंग, रोड डिवाइडर मरम्मत-पेंटिंग, तथा शासकीय दीवारों पर पेंटिंग कार्य कराने का निर्णय लिया गया।
मेन रोड के प्रसाधन कक्षों को सर्वसुविधायुक्त बनाने पर भी सहमति बनी। अध्यक्ष निधि से अब्दुल कलाम गार्डन को आकर्षक व सुंदर रूप देने का निर्णय लिया गया। नगर की यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाने हेतु सभी प्रमुख चौक-चौराहों में ट्रैफिक रोड डिवाइडर खरीदे जाने पर भी सहमति हुई। इसी प्रकार पार्षद निधि से नगर के विभिन्न छोटे-बड़े विकास एवं मरम्मत कार्यों के लिए राशि स्वीकृत की गई। अध्यक्ष–पार्षद निधि के संयुक्त सहयोग से नगर विकास की दिशा में आगे कदम बढ़ाए गए।
पीआईसी की बैठक में नगर पालिका अध्यक्ष ज्योति भानु चन्द्राकर, उपाध्यक्ष देवव्रत साहू, विधायक प्रतिनिधि भानु बन्द्राकर, सभापति मिथलेश बैस, महेन्द्र गायकवाड़, मितेश सिन्हा, सलाहकार समिति सदस्य कविता चन्द्राकर, रवि मानिकपुरी, मुख्य नगर पालिका अधिकारी महेंद्र राज गुप्ता, इंजीनियर साहू सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा