
गुरुग्राम, 28 सितंबर (Udaipur Kiran News) । हरियाणा शहर स्वच्छता अभियान एवं स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा 2025 के अंतर्गत नगर निगम गुरुग्राम द्वारा विभिन्न स्थानों पर जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। इन कार्यक्रमों का उद्देश्य नागरिकों, विद्यार्थियों एवं दुकानदारों को स्वच्छता, प्लास्टिक मुक्त शहर और पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करना रहा।
पीएमश्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, चकरपुर में नगर निगम गुरुग्राम के तत्वावधान में पेंटिंग एवं निबंध लेखन प्रतियोगिता आयोजित की गई। मुख्य अतिथि संयुक्त आयुक्त रविन्द्र मलिक उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में नगर निगम गुरुग्राम के स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर कुलदीप हिन्दुस्तानी, सह सफाई निरीक्षक राकेश तथा बुलंद आवाज वेलफेयर सोसाइटी की उपाध्यक्ष प्रियंका यादव मौजूद रही। बच्चों ने पेंटिंग और निबंध के माध्यम से स्वच्छता का संदेश दिया और गुरुग्राम को साफ-सुथरा बनाए रखने का संकल्प लिया।
वहीं, डीएलएफ फेज-4 स्थित गैलेरिया मार्केट में हस्ताक्षर अभियान कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि संयुक्त आयुक्त डॉ. नरेश कुमार उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथि के तौर पर वार्ड 22 की पार्षद प्रतिनिधि मीनाक्षी यादव, वार्ड 23 के पार्षद कुणाल यादव और स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर कुलदीप हिन्दुस्तानी शामिल हुए। डॉ. नरेश कुमार ने नागरिकों और बच्चों को स्वच्छता व पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक किया। मीनाक्षी यादव ने घरों में दो कूड़ेदान रखने और सिंगल-यूज प्लास्टिक का उपयोग न करने की अपील की। वहीं कुणाल यादव ने सभी को अपने जन्मदिन पर पौधा लगाने के लिए प्रेरित किया।
(Udaipur Kiran)
