
धमतरी, 2 सितंबर (Udaipur Kiran) । शहर के नयापारा वार्ड में लिकेज की समस्या के चलते कई लोगों की तबीयत खराब हो गई थी। सूचना पर नगर निगम की टीम ने नयापारा वार्ड से गंदा पानी आपूर्ति की शिकायत मिलते ही निगम प्रशासन ने तत्काल कार्रवाई की। जल विभाग और तकनीकी टीम मौके पर पहुंची और निरीक्षण के बाद मरम्मत कार्य प्रारंभ किया। इससे रहवासियों को राहत मिली है।
निरीक्षण के दौरान पाइपलाइन में लीकेज एवं अवरोध की स्थिति पाई गई। इसी कारण दूषित पानी घरों तक पहुंच रहा था। स्थिति को गंभीर देखते हुए निगम कर्मचारियों ने तत्काल पाइपलाइन की मरम्मत कर उसे दुरुस्त किया। साथ ही जल निकासी व्यवस्था को भी सुचारू बनाया गया। कार्य पूर्ण होते ही वार्डवासियों को राहत मिली और गंदा पानी सप्लाई की समस्या खत्म हो गई। नगर निगम प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि यदि कहीं भी पेयजल आपूर्ति, निकासी या स्वच्छता से संबंधित कोई समस्या हो तो तुरंत सूचना निगम कार्यालय या स्वच्छता दल को दें।
नगर निगम महापौर रामू रोहरा ने बताया कि नयापारा-टिकरापारा वार्ड में क्षतिग्रस्त पाइपलाइन की मरम्मत कर दी गई है। उन्होंने कहा कि शहर के अन्य वार्डों में भी पाइपलाइन सुधार कार्य जारी है। यदि कहीं और समस्या सामने आती है तो निगम अमला उसे भी तत्काल दूर करेगा। नियमित निरीक्षण के साथ-साथ जहां भी शिकायत मिल रही है वहां त्वरित सुधार कार्य किया जा रहा है।
उल्लेखनीय है कि धमतरी शहर के 40 वार्डों में वाटर ट्रीटमेंट प्लांट से पेयजल की सप्लाई की जाती है। मगर जगह-जगह पुरानी पाइपलाइनों में लीकेज की समस्या बनी रहती है। सड़क के नीचे बिछी पाइपलाइन अक्सर भारी वाहनों के दबाव से क्षतिग्रस्त हो जाती है। नतीजतन गंदा पानी पाइपलाइन में घुसकर घरों तक पहुंच जाता है, जिससे लोगों की सेहत पर खतरा मंडराने लगता है। पूर्व में भी बांसपारा और मराठापारा वार्ड में ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं, जिनसे कई लोगों की तबीयत बिगड़ गई थी।
(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा
