
सोनीपत, 28 जून (Udaipur Kiran) । सोनीपत के गढ़ी ब्राह्मण पावर हाउस के सामने बिजली संकट को
लेकर स्थानीय नागरिकों ने जिला पार्षद संजय बड़वासनिया के नेतृत्व में शनिवार को धरना
प्रदर्शन किया। सरस्वती विहार व मयूर विहार गली के निवासी बिजली कटौती, कम वोल्टेज
और बार-बार तार जलने की समस्या से त्रस्त होकर सड़कों पर उतर आए। प्रदर्शनकारियों ने
सरकार व प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की।
जिला पार्षद बड़वासनिया ने बताया कि कम वोल्टेज और अधिक लोड
के चलते बार-बार बिजली की तारें जल रही हैं। इससे फ्रिज, कूलर और एसी जैसे घरेलू उपकरण
खराब हो गए हैं, जिससे नागरिकों को भारी नुकसान उठाना पड़ा है। उन्होंने कहा कि 20
दिन पहले ट्रांसफार्मर बदलने का आश्वासन दिया गया था, लेकिन अब तक कोई कदम नहीं उठाया
गया। बार-बार शिकायतों के बावजूद अधिकारी गंभीर नहीं हैं। ग्रामीणाें के अनुसार यदि तय समय में कार्रवाई नहीं हुई, तो पावर हाउस पर ताला लगाया
जाएगा और कॉलोनीवासी बिजली का बिल जमा नहीं करेंगे। इस मौके पर
जोगिंदर, सतीश, टिंकू, प्रदीप, राजेश, सुरेश, नरेंद्र, महावीर आदि बिजली उपभोक्ता मौजूद
रहे।
प्रदर्शन के दौरान बिजली निगम के एसडीओ प्रदीप खोखर मौके पर
पहुंचे और आश्वासन दिया कि पांच दिन के भीतर नया ट्रांसफार्मर लगाया जाएगा और जले हुए
तार बदले जाएंगे। धरने के बाद आश्वासन मिलने पर प्रदर्शन समाप्त हुआ।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना
