Uttar Pradesh

नागरिक व अधिवक्ता अपने कर्तव्यों का निष्ठा पूर्वक करें पालन

संविधान दिवस पर आयोजित गोष्ठी में मौजूद जिला जज

न्यायाधीशों व वरिष्ठ अधिवक्ताओं ने रखे अपने विचार

सीतापुर, 26 नवंबर (Udaipur Kiran) । बार एसोसिएशन सीतापुर द्वारा संविधान दिवस के अवसर पर बुधवार 26 नवंबर 2025 को एसोसिएशन सभागार में एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जनपद न्यायाधीश कुलदीप सक्सेना उपस्थित रहे, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता बार एसोसिएशन के अध्यक्ष विजय कुमार अवस्थी ने की। संचालन की जिम्मेदारी महासचिव दिनेश कुमार त्रिपाठी ने निभाई।

मुख्य अतिथि जनपद न्यायाधीश कुलदीप सक्सेना ने संविधान की प्रस्तावना में निहित मूलभावना का सम्मान करते हुए, प्रत्येक नागरिक एवं अधिवक्ता को अपने कर्तव्यों का निष्ठापूर्वक पालन करने पर बल दिया।

संगोष्ठी में अपने विचार रखते हुए वक्ताओं,पूर्व अध्यक्ष आशीष मिश्रा, जिला शासकीय अधिवक्ता विष्णु दत्त दीक्षित, राजेन्द्र भट्ट, विमल मोहन मिश्रा, राम मोहन पाण्डेय, अपर जिला जज/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण तथा अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट विजय भान ने संविधान के महत्व, उद्देश्यों, नागरिकों के संवैधानिक अधिकारों व कर्तव्यों, तथा अधिवक्ताओं की न्याय व्यवस्था में न्याय के संवाहक के रूप में महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डाला।

कार्यक्रम के विशेष सत्र में न्यायाधीश मो. सफीक, भगीरथ वर्मा, महेन्द्र सिंह, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट राजेन्द्र कुमार सिंह, वरिष्ठ अधिवक्ता शिव शंकर लाल अवस्थी, प्रमोद कुमार शुक्ल, गायत्री सिंह, कोषाध्यक्ष राम प्रताप सिंह, अनुज कुमार, श्रीमती सविता सहित सैकड़ों अधिवक्ता उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / Mahesh Sharma