
शिमला, 29 सितंबर (Udaipur Kiran News) । शिमला शहर में आवारा कुत्तों और बंदरों से आम लोगों को लगातार झेलनी पड़ रही परेशानियों के खिलाफ शिमला नागरिक सभा ने सोमवार को उपायुक्त कार्यालय के बाहर धरना दिया। सभा के सदस्यों का कहना है कि आए दिन कुत्तों और बंदरों के हमले की घटनाएं बढ़ रही हैं, जिससे लोगों में दहशत का माहौल है, लेकिन नगर निगम और प्रशासन की ओर से इस समस्या का कोई ठोस समाधान नहीं किया जा रहा।
नागरिक सभा ने आरोप लगाया कि नगर निगम में इस मुद्दे पर चर्चा तो होती है, लेकिन वह सिर्फ कागजों तक ही सीमित रह जाती है। सभा का कहना है कि जब तक निगम इस पर सख्त और कारगर नीति नहीं बनाता, उनका आंदोलन लगातार जारी रहेगा।
सभा ने अपनी मांगों में कहा कि शहर में घूम रहे खूंखार कुत्तों को उठाकर सुरक्षित स्थान पर रखा जाए और बंदरों की संख्या को नियंत्रित करने के लिए वैज्ञानिक तरीके से कलिंग की जाए। इसके साथ ही आवारा कुत्तों को गोद लेने के लिए पशु प्रेमियों को प्रोत्साहित करने की बात भी कही गई। सभा का कहना है कि जगह-जगह पर आवारा कुत्तों को खाना खिलाने वालों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई होनी चाहिए, ताकि उनकी संख्या पर काबू पाया जा सके।
धरने के दौरान नागरिक सभा ने मेयर, डिप्टी मेयर, पार्षदों और निगम आयुक्त को ज्ञापन भी सौंपा और मांग की कि इस मुद्दे पर जल्द कोई ठोस और सकारात्मक कदम उठाया जाए, ताकि आम जनता को राहत मिल सके।
—————
(Udaipur Kiran) / उज्जवल शर्मा
