Haryana

सोनीपत में डॉ. संत राम और डॉ. राजकला देशवाल का नागरिक अभिनंदन

सोनीपत: छोटूराम स्मारक समिति की ओर से पद्मश्री संत राम व राजकला देशवाल का अभनंदन करते हुए

सोनीपत, 10 अगस्त (Udaipur Kiran) । छोटूराम स्मारक समिति ने रविवार को गोहाना रोड स्थित छोटूराम धर्मशाला में पद्मश्री से सम्मानित डॉ. संत राम देशवाल और पंडित लख्मीचन्द्र पुरस्कार से अलंकृत डॉ. राजकला देशवाल का भव्य नागरिक अभिनंदन किया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता राममेहर सिंह छिक्कारा ने की, जिसमें

युद्धवीर सिंह मलिक, जयलाल मान, जगजीत मलिक, शमशेर सिंह, रमेश लठवाल

और प्रताप सिंह पंवार मौजूद रहे। डॉ. संत राम देशवाल को साहित्यकार, शिक्षाविद, स्वतंत्र पत्रकार के रूप में उनके बहुआयामी योगदान के लिए वर्ष 2025 में राष्ट्रपति

द्वारा पद्मश्री सम्मान प्रदान किया गया है। वहीं, डॉ. राजकला देशवाल को साहित्य सेवाओं

के लिए पंडित लख्मीचन्द्र पुरस्कार प्रदान किया गया। समिति के सदस्यों और उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों ने दोनों

का फूलमालाओं और शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया तथा उनके कार्यों को समाज के लिए प्रेरणास्रोत

बताया। समारोह में बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक, साहित्य प्रेमी और सामाजिक कार्यकर्ता

उपस्थित रहे।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना

Most Popular

To Top