HEADLINES

सशस्त्र बल न्याया​धिकरण क्षेत्रीय पीठ लखनऊ की सर्किट बेंच का हुआ आयोजन

– कई वादों का किया निस्तारण

नैनीताल, 7 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । नैनीताल क्लब में सशस्त्र बल न्याया​धिकरण क्षेत्रीय पीठ लखनऊ की सर्किट बैंच का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें न्यायमूर्ति अनिल कुमार व न्यायमूर्ति वाइस एडमिरल एके जैन वादों की सुनवाई कर उसका निस्तारण कर रहे हैं।

सर्किट बैंच के रजिस्ट्रार कर्नल सीमित कुमार ने इस संबंध में बताया कि सर्किट बैंच का आयोजन 6 से 10 अक्टूबर तक के लिए किया जा रहा है, जिसमें भूतपूर्व सैनिकों के पेंशन संबंधी मामलों का निस्तारण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि भूतपूर्व सैनिक पेंशन व अन्य सेवा संबंधी मामलों के लिए न्यायालय में वाद दायर कर सकते हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / लता

Most Popular

To Top