Uttrakhand

सर्किल रेट वृद्धि से खत्म होगा आम आदमी का मकान का सपना: ललित

सर्किल रेट वृद्धि से खत्म होगा आम आदमी का मकान का सपना: ललित जोशी

हल्द्वानी, 15 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । हाल ही में जारी सर्किल रेट को लेकर राज्य आंदोलनकारी एवं कांग्रेस नेता जोशी ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। बैंकट हॉल में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने कहा कि सर्किल रेट में की गई यह भारी बढ़ोतरी जनता के लिएभयानक महंगाईलेकर आएगी।

उन्होंने कहा कि इस निर्णय से आम आदमी का “रोटी, कपड़ा और मकान” का सपना चकनाचूर हो जाएगा।

ललित जोशी ने कहा कि सरकार ने टैक्स और सर्किल रेट में जिस अनुपात में वृद्धि की है, वह पूरी तरहअव्यवहारिक और जनविरोधी है। “400 गुना टैक्स बढ़ाना कोई न्यायसंगत कदम नहीं है। जब किसी व्यक्ति की आय सीमित है, तो वह इतना भारी टैक्स कैसे दे पाएगा?” उन्होंने कहा कि हल्द्वानी में पहले जहां प्लॉट की सरकारी कीमत एक लाख थी, अब वही कीमत आठ लाख कर दी गई है, जिससे मकान बनाना मध्यम वर्ग के लिए लगभग असंभव हो जाएगा।

(Udaipur Kiran) / अनुपम गुप्ता

Most Popular

To Top