
जोरहाट (असम), 24 सितम्बर (Udaipur Kiran News) । असम के लोकप्रिय गायक और सांस्कृतिक आइकन जुबीन गर्ग की अचानक हुई मौत की जांच अपराध अन्वेषण विभाग (सीआईडी) ने शुरू की है।
जानकारी के अनुसार, मंगलवार देर रात सीआईडी की टीम जोरहाट पहुंची और उन शिकायतकर्ताओं से पूछताछ शुरू की, जिन्होंने गायक की मौत पर संदिग्ध परिस्थितियों का हवाला देते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई थी।
अब तक जोरहाट के विभिन्न थानों में कम से कम पांच प्राथमिकी दर्ज की जा चुकी हैं। इन शिकायतों में कई नाम शामिल हैं, जिनमें श्यामकानु महंत, सिद्धार्थ शर्मा और शेखर गोस्वामी का नाम भी सामने आया है।
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश
