Jammu & Kashmir

कुलगाम के कलाम इलाके में सीआईए की छापेमारी, संदिग्ध दस्तावेज़ बरामद

जम्मू,, 8 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । दक्षिण कश्मीर के कुलगाम ज़िले के कलाम इलाके में राज्य जांच एजेंसी ने बुधवार को छापेमारी की। यह छापेमारी निसार अहमद नाजर पुत्र कमाल नाजर, निवासी कलाम, कुलगाम के घर पर की गई।

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार यह कार्रवाई एक चल रही जांच के सिलसिले में की गई है जो सुरक्षा से जुड़े मामलों से संबंधित है। छापेमारी कानूनी प्रक्रिया के तहत मजिस्ट्रेट और पुलिस की मौजूदगी में की गई।

तलाशी के दौरान एजेंसी ने कई आपत्तिजनक दस्तावेज़ और डिजिटल उपकरण जब्त किए हैं, जिनकी आगे जांच की जा रही है।

राज्य जांच एजेंसी ने हाल के महीनों में जम्मू-कश्मीर में अपनी कार्रवाइयों को तेज़ किया है ताकि राष्ट्रविरोधी गतिविधियों में शामिल नेटवर्क को समाप्त किया जा सके और शांति एवं स्थिरता बहाल करने के प्रयासों को मजबूत किया जा सके।

—————

(Udaipur Kiran) / अश्वनी गुप्ता

Most Popular

To Top