मीरजापुर, 24 अगस्त (Udaipur Kiran) । दिल्ली–हावड़ा रेलमार्ग स्थित चुनार रेलवे क्रॉसिंग रविवार को ट्रैक मरम्मत और तकनीकी खराबी के चलते लगभग तीन घंटे तक बंद रही। सुबह 10 बजे से क्षतिग्रस्त स्लीपर बदलने का कार्य शुरू हुआ, जिसके चलते क्रॉसिंग बंद कर दी गई। इससे दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। दोपहर 1:30 बजे तक मरम्मत कार्य पूरा कर क्रॉसिंग खोल दी गई। हालांकि 2:45 बजे अचानक इंडिकेशन में तकनीकी समस्या आ जाने से क्रॉसिंग को दोबारा बंद करना पड़ा।
सिग्नल जेई चुनार राकेश कुमार और उनकी टीम ने लगभग सवा घंटे की मशक्कत के बाद खराबी दुरुस्त की। सुरक्षा जांच पूरी होने के बाद शाम 4:10 बजे क्रॉसिंग पुनः खोल दी गई। इस दौरान चार पहिया वाहनों समेत राहगीरों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी।
स्टेशन अधीक्षक मेजर सिन्हा ने बताया कि रेलवे टीम ने इंडिकेशन की खराबी को दुरुस्त कर आवश्यक सुरक्षा मानकों के पालन करने के बाद ही क्रॉसिंग को दोबारा खोल दिया गया।
—————
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा
