
मीरजापुर, 21 अगस्त (Udaipur Kiran) । श्रीमती भागीरथी ट्रस्ट आदर्श संस्कृत महाविद्यालय चुनार के छात्रों ने उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थान लखनऊ के तत्वावधान में आयोजित संस्कृत प्रतिभा खोज की मंडलीय प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन कर महाविद्यालय का परचम लहराया। यह प्रतियोगिता जी.डी. बिनानी स्नातकोत्तर महाविद्यालय, मिर्जापुर में संपन्न हुई।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जनपद न्यायाधीश अरविंद कुमार मिश्र रहे। उनके कर-कमलों से श्लोकान्त्याक्षरी प्रतियोगिता में राजन तिवारी को प्रथम स्थान और शुभम तिवारी को द्वितीय स्थान प्रदान किया गया। वहीं युवा वर्ग की सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में आदर्श ने प्रथम स्थान हासिल कर महाविद्यालय का नाम रोशन किया।
इस उपलब्धि से पूरा महाविद्यालय परिवार हर्षोल्लास से भर उठा। विजयी प्रतिभागियों के सम्मान में एक विशेष सभा का आयोजन किया गया, जिसमें प्राचार्य डॉ. रमापति त्रिपाठी ने छात्रों को माल्यार्पण कर सम्मानित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
इस अवसर पर रमापति दीक्षित, विभा प्रीति पाठक सहित कई शिक्षकों और छात्रों ने विजेताओं का उत्साहवर्धन किया।
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा
