Uttrakhand

प्रशासन के लिए चुकम गांव में चुनाव कराना चुनौती

chgunav and kosi nadi

हल्द्वानी, 5 जुलाई (Udaipur Kiran) । रामनगर के चुकम गांव में बरसात के मौसम में चुनाव कराना चुनौतीपूर्ण होने वाला है। सबसे ज्यादा दिक्कत पोलिंग पार्टियों को होगी।

रामनगर से 25 किलोमीटर दूर बसे राजस्व गांव चुकम में 652 मतदाता हैं। गांव आपदाग्रस्त क्षेत्र में आता है, जहां बरसात के समय ग्रामीणों का मुख्य धारा से संपर्क कट जाता है। गांव को विस्थापित करने का प्रस्ताव शासन स्तर पर है।

इस बीच पंचायत चुनाव आ गए हैं, जिसमें सरकारी मशीनरी की कड़ी परीक्षा होने वाली है। रामनगर के एसडीएम प्रमोद कुमार के अनुसार मानसून सीजन चल रहा है। कोसी नदी का जलस्तर बढ़ा हुआ है। चुकम गांव में पोलिंग पार्टियों को भेजने के लिए नदी किनारे राफ्ट, ट्रैक्टर और जेसीबी मशीन तैयार रखने के लिए कहा गया है।

(Udaipur Kiran) / DEEPESH TIWARI

Most Popular

To Top