Madhya Pradesh

राष्ट्रपति पुरूष्कार के लिये शीला पटेल के नाम का चयन होना दमोह के लिये गौरव की बात: सुधीर कुमार कोचर

राष्ट्रपति पुरूष्कार के लिये शीला पटेल के नाम का चयन होना दमोह के लिये गौरव की बात-कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर
दमोह-दमोह में मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा में गोलमाल पांच पर गिरी गाज

दमोह, 25 अगस्त (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के दमोह जिले की शिक्षिका श्रीमती शीला पटेल का नाम राष्ट्रपति शिक्षक सम्मान में आने से दमोह का नाम पूरे देश में रोशन हुआ है। इसके लिये दमोह कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने चयनित शिक्षिका श्रीमती शीला पटेल एवं सम्पूर्ण शिक्षा जगत को बधाई दी है।

कलेक्टर कोचर ने कहा कि मध्यप्रदेश में सिर्फ दो जिलों के शिक्षक इसमें चयनित हुये हैं उसमें लगातार दूसरे बर्ष दमोह का नाम आना गौरव की बात है। ज्ञात हो कि गत बर्ष माधव पटेल को राष्ट्रपति शिक्षक सम्मान एवं श्रीमती शीला पटेल को राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान प्राप्त हुआ था। इस बर्ष 2025 का राष्ट्रपति शिक्षक सम्मान के लिये दमोह जिले के पथरिया क्षेत्र के ग्राम देवरान टपरिया प्राईमरी विघालय की शिक्षिका श्रीमती शीला पटेल का चयन किया गया है। देश की महामहिम राष्ट्रपति के द्वारा यह सम्मान दमोह की शिक्षिका श्रीमती शीला पटेल को प्रदान किया जायेगा।

उल्लेखनीय है कि देश के 45 शिक्षक शिक्षिकाओं के नामों का चयन राष्ट्रपति शिक्षक सम्मान के लिये चयनित किये गये है वहीं मध्यप्रदेश में दमोह और आगर मालवा के शिक्षकों के नाम इसमें सम्मिलित हैं। दमोह कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने दमोह को लगातार दो बर्षो से राष्ट्रपति शिक्षक प्राप्त होने से हम गौरांवित हैं हम शिक्षा के क्षेत्र में और बेहतर कार्य करेंगे। श्रीमती शीला पटेल को उनके शुभचिंतकों के द्वारा लगातार बधाईयां दी जा रही हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / हंसा वैष्णव

Most Popular

To Top