Uttar Pradesh

स्वास्थ्य केंद्र पर कार्यरत सीएचओ ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर की आत्महत्या

मृतका  की मौत के बाद छानबीन करते हुए

जौनपुर,22 अगस्त (Udaipur Kiran) । सुजानगंज थाना क्षेत्र के बेलवार रोड पर स्थित एक किराये के मकान में रह रही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत सीएचओ सुमन गौतम (32) पुत्री देवचंद्र गौतम ने शुक्रवार देर शाम संदिग्ध परिस्थितियों में अपने कमरे में पंखे से दुपट्टे के सहारे लटक कर आत्महत्या कर ली।मृतका गाजीपुर के मुहम्मदाबाद थाना क्षेत्र के कठउत गांव की निवासी बताई जा रहीं है।जो कि सुजानगंज के प्रेम का पूरा गांव में स्थित अतिरिक्त स्वास्थ केंद्र पर तैनात थी। घटना की सूचना मिलते ही सुजानगंज पुलिस मौके पर पहुंची। फॉरेंसिक टीम ने घटना स्थल का निरीक्षण किया।मौके से टीम ने साक्ष्य एकत्रीकरण करते हुए मामले की छानबीन शुरू कर दिया है।इस मामले में थानाध्यक्ष सुजानगंज फूलचंद पांडेय ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। अभी तक इस मामले में कोई शिकायत दर्ज नहीं हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। आत्महत्या के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। परिजनों को सूचित कर दिया गया है।उनके आने के बाद अग्रिम विधिक कार्रवाई की जाएगी।

(Udaipur Kiran) / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव

Most Popular

To Top