
शिमला, 10 नवंबर (Udaipur Kiran) । जिला शिमला के कुमारसेन थाना क्षेत्र में पुलिस की डिटेक्शन टीम ने नशे के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दो युवकों से 4.58 ग्राम चिट्टा (हेरोइन) बरामद किया है। यह सफलता टीम को सोमवार को जुण्डला मोड़ के पास राष्ट्रीय उच्च मार्ग-05 (एनएच-05) पर गश्त के दौरान मिली।
पुलिस के अनुसार डिटेक्शन टीम ने एक वाहन (नंबर HP92-4016) को जाँच के लिए रोका। वाहन की तलाशी लेने पर उसमें सवार दो व्यक्तियों के पास से कुल 4.58 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया। पकड़े गए युवकों की पहचान ऋषि कपूर पुत्र शशि कपूर निवासी ग्राम कोयल, तहसील निरमंड, जिला कुल्लू (उम्र 34 वर्ष) और अंकित ठाकुर पुत्र सुरेंद्र सिंह निवासी ग्राम नीरथ, तहसील रामपुर बुशहर, जिला शिमला (उम्र 30 वर्ष) के रूप में हुई है।
पुलिस ने मौके पर ही दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और वाहन को कब्जे में ले लिया। इस संबंध में थाना कुमारसैन में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
पुलिस के अनुसार प्रारंभिक जांच में दोनों आरोपी नशे के सेवन और इसकी अवैध तस्करी से जुड़े होने की आशंका जताई जा रही है। मामले की गहन जांच की जा रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि नशा कहां से लाया गया था और कहां सप्लाई किया जाना था।
एसएसपी शिमला संजीव गांधी ने कहा है कि नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में किसी भी तरह की ढिलाई नहीं बरती जाएगी।
—————
(Udaipur Kiran) / उज्जवल शर्मा