CRIME

पिकअप चालक से चिट्टा और सिरिंज बरामद, गिरफ्तार

रेणुका पुलिस ने 1. 17 ग्राम चिट्टे के साथ पकड़ा वाहन चालक

नाहन, 10 सितंबर (Udaipur Kiran) । सिरमौर जिला में नशे के खिलाफ पुलिस का अभियान लगातार जारी है। इसी कड़ी में रेणुकाजी थाना पुलिस ने नशा तस्करी के मामले में एक पिकअप चालक को चिट्टा और इंसुलिन सिरिंजों के साथ गिरफ्तार किया है।

मिली जानकारी के अनुसार रेणुकाजी थाना की पुलिस टीम बायरी-खदाल मार्ग पर गश्त के दौरान सूचनाएं एकत्र कर रही थी। इस दौरान पुलिस को एक गुप्त सूचना मिली कि एक पिकअप वाहन (HP 71-1921), जिसे नरेंद्र कुमार चला रहा है, चिट्टा और अन्य नशीले पदार्थों की तस्करी करता है।

सूचना के आधार पर पुलिस ने नाका लगाया। कुछ समय बाद उक्त पिकअप नाहन की ओर से आती दिखी जिसे पुलिस ने रोका और चालक से पूछताछ की। चालक की पहचान नरेंद्र कुमार, निवासी गांव डाकघर और तहसील ददाहू के रूप में हुई।

पुलिस ने जब पिकअप की तलाशी ली तो डैशबोर्ड और चालक सीट के नीचे फुटमेट से दो इंसुलिन सिरिंज और एक पारदर्शी लिफाफा बरामद हुआ। इस लिफाफे में सिल्वर फॉयल में क्रीम जैसा पदार्थ मौजूद था। जांच करने पर यह पदार्थ चिट्टा (हेरोइन) पाया गया, जिसकी मात्रा 1.17 ग्राम थी।

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल रेणुकाजी थाना पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है कि आरोपी नशे की यह खेप कहां से लेकर आया था और इसे कहां सप्लाई किया जाना था।

पुलिस प्रशासन ने नशे के खिलाफ अभियान को और तेज करने का संकेत दिया है और आम जनता से भी अपील की है कि यदि उन्हें किसी तरह की संदिग्ध गतिविधि की जानकारी मिलती है तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।

—————

(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर

Most Popular

To Top