CRIME

शिमला : तीन जगह से चिट्टा व चरस बरामद, चार गिरफ्तार

Crime

शिमला, 17 सितंबर (Udaipur Kiran) । शिमला जिला पुलिस ने नशे के खिलाफ अभियान के तहत मंगलवार की रात अलग-अलग स्थानों पर कार्रवाई करते हुए चार लोगों को चिट्टा और चरस के साथ गिरफ्तार किया है। तीन अलग-अलग थानों में मामले दर्ज किए गए हैं।

थाना ढली के अंतर्गत हेड कांस्टेबल संदीप को गश्त के दौरान गुप्त सूचना मिली कि शिव मंदिर ढली टनल के पास एक वाहन (नंबर HP01A-7398) में दो युवक चिट्टा बेच रहे हैं। पुलिस टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए वाहन से अक्षित वर्मा (22 वर्ष, निवासी गांव सापेला, तहसील कुमारसैन, जिला शिमला) और हिमांशु ठाकुर (23 वर्ष, निवासी कमलानगर, जिला शिमला) को पकड़ा। तलाशी में 10.440 ग्राम चिट्टा/हेरोइन बरामद हुई।

इसी तरह थाना बलूगंज में एएसआई सुशील कुमार की टीम ने सीएमपी चेक पोस्ट पर वाहन (नंबर HP63C-5137) की जांच की। इसमें शुभम कश्यप (30 वर्ष, निवासी गांव झंदर, तहसील सुन्नी, जिला शिमला) सवार था। वाहन की तलाशी में 6.10 ग्राम चिट्टा/हेरोइन बरामद हुई। आरोपी को मौके पर गिरफ्तार कर लिया गया

वहीं थाना झाकड़ी में एएसआई करन सिंह अपनी टीम सहित गश्त के दौरान कटोलू क्षेत्र पहुंचे। यहाँ संजीव ठाकुर (40 वर्ष, निवासी गांव सनारसा, तहसील रामपुर, जिला शिमला) से 28 ग्राम चरस/कैनाबिस बरामद की गई।

पुलिस के एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि सभी मामलों में आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और जांच जारी है।

—————

(Udaipur Kiran) / उज्जवल शर्मा

Most Popular

To Top