
शिमला, 15 नवंबर (Udaipur Kiran) । शिमला पुलिस ने लोअर पंथाघाटी क्षेत्र में एक चिट्टा तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस थाना छोटा शिमला की टीम शुक्रवार की रात लोअर पंथाघाटी में रूटीन गश्त पर थी, तब उन्हें एक युवक की गतिविधियों पर शक हुआ। तलाशी लेने पर युवक के पास से 14.23 ग्राम हेरोइन/चिट्टा बरामद हुई। इसके अलावा पुलिस ने 500 रुपये के 31 नोट, 200 रुपये के 7 नोट और 100 रुपये के 10 नोट भी कब्जे में लिए, जिनकी कुल राशि 17,900 रुपये बनती है।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि पकड़ा गया युवक 25 वर्षीय प्रत्युष कंवर निवासी कंवर बिल्डिंग, लोअर पंथाघाटी, शिमला है। युवक को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया। उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस यह भी पता लगा रही है कि युवक नशा कहां से लाता था और किसे सप्लाई करता था। पुलिस का कहना है कि नशा तस्करी के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा और नशा बेचने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
—————
(Udaipur Kiran) / उज्जवल शर्मा